दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
चीन की OBOR के समक्ष जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और भारत की योजना
चीन के बेल्ट ऐंड रोड प्रॉजेक्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान और भारत ने मिलकर एक संयुक्त योजना तैयार की है. यह सभी देश मिलकर संयुक्त क्षेत्रीय बुनियादी ढांचा योजना की तैयारी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियन फाइनैंशल रिव्यू के अनुसार, भारत ने यह तैयारी पेइचिंग के बढ़ते दबदबे को कम करने के लिए की है.
पांच विकेट लेकर भुवनेश्वर कुमार ने बनाया नया रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ़्रीका को 28 रन से हरा दिया. भुवनेश्वर कुमार ने 24 रन देकर पांच विकेट लिए और वह मैन ऑफ़ द मैच चुने गए. इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
गीतांजलि के सीएफओ, वाइस प्रेजिडेंट और बोर्ड मेंबर ने दिया इस्तीफा
हाल ही में उजागर हुए 11,300 करोड़ रुपये के पीएनबी लोन घोटाले में शामिल गीतांजलि जेम्स के बड़े अधिकारियों ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. गीतांजलि जेम्स द्वारा जारी जानकारी के अनुसार चीफ फाइनैंशल ऑफिसर (सीएफओ) चंद्रकांत करकरे सहित सीनियर मैनेजमेंट के दो अधिकारियों और एक बोर्ड मेंबर ने इस्तीफा दे दिया है.
बंदूक रखने के नियमों में सुधार हेतु ट्रंप का समर्थन
व्हाइट हाउस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार किसी को बंदूक रखने की इजाजत देने से पहले उसकी पृष्ठभूमि की बेहतर ढंग से जांच करना जरूरी बन गया है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका समर्थन किया है. ट्रंप ने रिपब्लिकन सीनेटर जॉन कॉर्निग से द्विदलीय विधेयक पर बात की है. इस विधेयक में किसी को भी बंदूक खरीदने की इजाजत देने से पहले की जाने वाली जांच प्रक्रिया को सुधारने का प्रस्ताव रखा गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation