अभी तक देश के सबसे अमीर व्याक्तियों मे शुमार रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी अब एशिया के सबसे रईस व्यक्ति बन गए. फोर्ब्स मैगजीन की रियल टाइम बिलियनर्स की सूची में मुकेश ने 42.1 अरब डॉलर (करीब 2 लाख 73 हजार 650 करोड़ रुपए) की कुल संपत्ति के साथ चीन के हुइ यान को पीछे कर दिया. मुकेश अंबानी की निजी संपत्ति में 46.60 करोड़ डॉलर (3029 करोड़ रुपए) की बढ़ोतरी हुई है.
1 नवम्बर 2017 को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 952.30 रुपए के स्तर पर पहुंच गया. इसके साथ ही यह 6 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैपिटल वाली भारत की पहली कंपनी बन गई.
देसी नस्ल के कुत्ते पहली बार सेना में शामिल करने की घोषणा
चीन के एवरग्रैंडे ग्रुप के चेयरमैन हुइ यान की संपत्ति 1.28 अरब डॉलर (8320 करोड़ रुपए) घटकर 40.6 अरब डॉलर (2 लाख 63 हजार 900 करोड़ रुपए) रह गई.
रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में 75 फीसद से ज्यादा के उछाल की वजह से इस वर्ष मुकेश अंबानी की निजी संपत्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. सितंबर महीने की तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्री को लगभग एक बिलियन डॉलर का फायदा हुआ. पेट्रोकेमिकल और कच्चे तेल की रिफाइनिंग में रिलायंस कंपनी ने अच्छा मुनाफा कमाया है.
पिछले कुछ वर्षों से रिलायंस इंडस्ट्री का वार्षिक शुद्ध लाभ 12 फीसद से ज्यादा की दर से बढ़ रहा है. सितंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का फायदा बढ़कर 8109 करोड़ हो गया, जो पिछली बार के 7209 करोड़ से ज्यादा है.
विस्तृत current affairs
आरआईएल का बीएसई पर प्रदर्शन-
करीब 11.30 बजे बीएसई पर आरआईएल 0.20 फीसद की कमजोरी के साथ 950.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा. शेयर ने दिन का उच्चतम स्तर 956.90 और निम्नतम 948 का स्तर रहा है. इसका 52 हफ्तों का उच्चतम 958.20 स्तर और निम्नतम 466 का स्तर रहा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation