मुंबई भारत का सबसे अमीर शहर है. यह जानकारी दक्षिण अफ्रीका की एजेंसी न्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट से मिली है. रिपोर्ट के अनुसार भारतीयों की कुल संपत्ति 415 लाख करोड़ रुपये है, वहीं यह संपत्ति पिछले 6 महीनों में लगभग 10 प्रतिशत तक बढ़ी है. जून 2016 में यह आंकड़ा 375 लाख करोड़ रुपये था.
आर्थिक राजधानी मुंबई देश के सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में सर्वोच्च स्थान पर है. यहां पर टोटल 46 हजार करोड़पति और 28 अरबपति रहते हैं. इनके पास कुल 55 लाख करोड़ रुपए (820 अरब डॉलर) की संपत्ति है.
मुंबई सबसे अमीर शहर-
• एजेंसी न्यू वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट के अनुसार मुंबई की कुल वेल्थ 54 लाख करोड़ रुपये है, वहीं दिल्ली की कुल संपत्ति 30 लाख करोड़ रुपये है.
• दक्षिण अफ्रीका की एजेंसी न्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा जारी की गयी सूची में टॉप 5 शहरों में दिल्ली, मुंबई के अलावा बंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता शामिल हैं.
• कुल संपत्ति के मामले में भारत अभी छठे नंबर पर है. रिपोर्ट के अनुसार कुल करोड़पतियों की संख्या 2,64,000 है.
• इन्ही में से कुल 95 अरबपति हैं.
• आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में कुल 1.36 करोड़ करोड़पति हैं. दुनिया की कुल वेल्थ 4625 लाख करोड़ है. यह भारत की जीडीपी का 31 गुना है.
• आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर के कुल 82 हजार अमीर अपना देश छोड़कर दूसरे देशों में गए बस गए हैं.
• देश के सबसे अमीर शहरों की लिस्टक में मुंबई सर्वोच्च स्थान पर है.
• मुंबई की कुल निजी संपत्ति 820 अरब डॉलर (55 लाख करोड़ रुपए) है.
• मुंबई में 46,000 करोड़पति (मिलेनियर) और 28 अरबपति (बिलेनियर) रहते हैं.
• भारत के सबसे अमीर शहरों की सूची में मुंबई के बाद दिल्ली दूसरे पर और बेंगलुरू तीसरे स्थान पर हैं.
• न्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में टोटल वेल्थ 6,200 अरब डॉलर है. यह आंकड़ा दिसंबर, 2016 तक का है. रिपोर्ट के अनुसार देश में 2,64,000 करोड़पति और 95 अरबपति हैं.
• देश के अन्य अमीर शहरों में मिलेनियर और बिलेनियर-
न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रिपोर्ट-
रिपोर्ट के अनुसार संपत्ति को किसी व्यक्ति की शुद्ध संपत्ति के रूप में परिभाषित किया गया है. इसमें उनकी सभी संपत्ति (संपत्ति, नकद, इक्विटी, करोबार रूचि) शामिल है जिसमें से बकाए को घटाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार अगले दशक में भारत का लोकल फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, रियल एस्टेट, हेल्थ और मीडिया सेक्टर में ठोस ग्रोथ से फायदा हो सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation