न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री, जैकिंडा अर्डर्न ने ऑकलैंड में कोरोनवायरस वायरस के हाल ही के प्रकोप के कारण न्यूजीलैंड के राष्ट्रीय चुनावों को चार सप्ताह तक पीछे टालने का निर्णय लिया है. यह घोषणा 17 अगस्त, 2020 को की गई थी.
ये चुनाव पहले 19 सितंबर को होने वाले थे, लेकिन अब 17 अक्टूबर, 2020 को आयोजित किए जाएंगे. न्यूजीलैंड के एक कानून के तहत, प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न के पास लगभग दो महीने तक चुनाव को पीछे टालने का विकल्प है.
हाल ही के कोविड - 19 के प्रकोप से पहले, न्यूजीलैंड में कोविड -19 के किसी भी ज्ञात मामले के बिना 102 दिन बीत गये थे. अधिकांश लोगों के लिए संक्रमण के डर के बिना और स्टेडियम, रेस्तरां, और स्कूल खुल जाने के कारण जीवन सामान्य हो गया था.
न्यूज़ीलैंड में चुनाव में विलंब
न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इन चुनावों को पीछे टालने के बारे में बताते हुए यह कहा कि उन्होंने अपना निर्णय लेते समय सबसे पहले उन सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बुलाया, जिन्हें संसद में अपने विचार रखने के लिए प्रतिनिधित्व दिया जाता है.
उन्होंने आगे यह कहा कि, यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि हमारे पास एक अच्छे तरीके से करवाया गया चुनाव हो, जो सभी मतदाताओं को उम्मीदवारों और पार्टियों के बारे में आवश्यक सारी जानकारी प्राप्त करने का सबसे अच्छा मौका दे और भविष्य के लिए निश्चितता प्रदान करे.
न्यूजीलैंड में विपक्षी दल ऑकलैंड में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद चुनाव टालने का अनुरोध कर रहे थे, क्योंकि इस वायरस की वजह से सरकार को शहर में दो सप्ताह का लॉकडाउन लागू करना पड़ा, जिससे चुनाव प्रचार बंद हो गया.
प्रधानमंत्री अर्डर्न ने यह भी बताया कि, वे फिर से चुनाव में देरी करने पर विचार नहीं करेंगी, चाहे यह प्रकोप मौजूद ही रहे. ओपिनियन पोलिंग ने ऑफिस में दूसरे कार्यकाल के लिए अर्डर्न की लेबर पार्टी की जीत का संकेत दिया है.
न्यूजीलैंड में कोविड-19 का हालिया प्रकोप
हाल ही के प्रकोप से पहले, न्यूजीलैंड ने पुराने पैटर्न में खुद को बहाल कर लिया था क्योंकि न्यूजीलैंड में कोविड -19 के किसी भी मामले के बिना 102 दिन बीत गये थे और इस समय के दौरान यात्रियों के केवल वे ज्ञात मामले थे जो सीमा पर क्वारंटाइन (संगरोध) किए गए थे.
अधिकारियों के अनुसार, यह वायरस न्यूजीलैंड में विदेशों से भेजा गया है, लेकिन वे अभी तक यह पता नहीं लगा पाए हैं कि यह कैसे हुआ. ऑकलैंड में यह प्रकोप अब 49 संक्रमणों तक बढ़ गया है, यह माना जा रहा है कि, ये सभी मामले जुड़े हुए हैं और इसलिए यह उम्मीद जताई जा रही है कि, यह वायरस संक्रमण क्लस्टर से आगे नहीं फैल रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation