एनएसई किंगफिशर सहित 16 कम्पनियों का पंजीकरण रद्द करेगा

May 22, 2018, 17:19 IST

यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब सरकार अवैध तरीके से फंड प्रवाह के इस्तेमाल को लेकर मुखौटा कंपनियों (सूचीबद्ध तथा गैर सूचीबद्ध दोनों) पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.

NSE to delist Kingfisher and 16 other companies
NSE to delist Kingfisher and 16 other companies

राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस तथा प्लेथिको फार्मास्यूटिकल्स व 16 अन्य कंपनियों का पंजीकरण 30 मई से रद्द करने का फैसला किया है.

एनएसई ने यह फैसला बीएसई द्वारा 11 मई से 200 से अधिक कंपनियों का पंजीकरण रद्द करने के बाद किया है, क्योंकि उनके शेयरों की ट्रेडिंग छह महीने से अधिक समय से निलंबित थी.

यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब सरकार अवैध तरीके से फंड प्रवाह के इस्तेमाल को लेकर मुखौटा कंपनियों (सूचीबद्ध तथा गैर सूचीबद्ध दोनों) पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.

एनएसई का निर्णय

बाजार नियामक सेबी ने अगस्त महीने में संदिग्ध 331 मुखौटा कंपनियों के खिलाफ एक्सचेंज को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, जबकि सरकार पहले ही उन दो लाख से अधिक कंपनियों का पंजीकरण रद्द कर चुकी है, जो लंबे समय से कोई कारोबारी गतिविधियां नहीं कर रही थीं.

अपने नवीनतम परिपत्र में एनएसई ने कहा है कि उसने 30 मई, 2018 से उन कंपनियों के इक्विटी शेयर का पंजीकरण रद्द करने का फैसला किया है, जिनका पंजीकरण बीएसई लिमिटेड रद्द कर चुका है.

 

यह भी पढ़ें: मुद्रा योजना को बढ़ावा देने हेतु 40 कम्पनियों के साथ समझौता


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भारत का सबसे बड़ा और तकनीकी रूप से अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज है. यह मुंबई में स्थित है. इसकी स्थापना वर्ष 1992 मे 25 करोड़ रुपये की सीमित पूँजी के साथ हई थी. कारोबार के लिहाज से यह विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है. इसकी स्थापना देश में वित्तीय सुधार के लिए एम.जे. शेरवानी समिति की सिफारिस के आधार पर की गयी थी.

इसके वीसैट (VSAT) टर्मिनल भारत के 320 शहरों तक फैले हुए हैं. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का देशव्यापी नेटवर्क फैला हुआ है,  निफ्टी, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अंतर्गत आने वाला सूचकांक है. इसके अंतर्गत 50 कम्पनियाँ रजिस्टर्ड हैं, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (स्थापना 1875) के अंतर्गत सिर्फ 30 कम्पनियाँ हैं. इसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, सुप्रीम पारदर्शिता, दक्षता, गति, सुरक्षा और बाजार अखंडता के बारे में मजबूती लाने के लिए लाया गया है.

 

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News