एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए 08 मई 2017 को शुभंकर जारी किया गया. समुद्री कछुए, ओलिव रिडले को चैंपियनशिप का शुभंकर घोषित किया गया. चैंपियनशिप के प्रतीक चिन्ह में एक एथलीट को ओडिशा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर फिनिशिंग लाइन पार करते हुए दिखाया गया है.
एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभंकर तथा प्रतीक चिन्ह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा जारी किया गया. इस अवसर पर पीटी उषा एवं अंजू बॉबी जॉर्ज भी उपस्थित थीं. इन दोनों महिला ओलंपिक विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया.
यह चैंपियनशिप 6 से 9 जुलाई 2017 को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित की जायेंगी.
शुभंकर को ऑली नाम दिया गया है. यह एक समुद्री कछुए को दर्शाता है जो बड़े स्तर पर नेस्टिंग के लिए ओडिशा के तटीय क्षेत्र की ओर आते हैं. इन कछुओं की नेस्टिंग अवधि नवम्बर-दिसंबर से शुरु होकर अप्रैल-मई तक चलती है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस मेगा अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स प्रोग्राम का उद्घाटन करते हुए बताया कि इन खेलों में 45 देशों के 700 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. इस दौरान 42 प्रकार के खेलों का प्रदर्शन किया जायेगा.
राज्य सरकार द्वारा एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आयोजन पर 43 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि दिसंबर 2017 में भुवनेश्वर में विश्व हॉकी लीग का फाइनल मैच खेला जायेगा. इसके अतिरिक्त दिसंबर 2018 में पुरुषों के हॉकी विश्व कप का फाइनल भी भुवनेश्वर में खेला जाना तय किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation