पेप्सिको इंडिया के चेयरमैन डी शिवकुमार ने 09 अक्टूबर 2017 को पद से इस्तीफा दिया. उनके स्थान पर अल शेख को पेप्सिको इंडिया का नया सीईओ नियुक्त किया गया है.
मीडिया खबरों के अनुसार, डी शिवकुमार आदित्य बिड़ला ग्रुप में ग्रुप स्ट्रैटेजी एंड बिजनेस डेवलपमेंट के अध्यक्ष के तौर पर ज्वाइन करने वाले हैं. पेप्सिको से पहले डी शिवकुमार नोकिया, हिंदुस्तान यूनिलिवर और फिलिप्स कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में काम कर चुके हैं.
डी शिवकुमार
• डी शिवकुमार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास और भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता से स्नातक हैं.
• उन्होंने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड में 14 वर्ष तक कार्य किया.
• शिवकुमार तीन वर्ष तक इलेक्ट्रॉनिक्स सामान निर्माता फिलिप्स उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के साथ भी कार्यरत रहे.
• डी शिवकुमार, पेप्सिको में भारत के संचालन को देख रहे हैं. उनके कार्यकाल के दौरान पेप्सिको ने भारत में 33,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई.
• मिस्र और जॉर्डन के वरिष्ठ वी.पी. अहमद अल शेख पेप्सिको इंडिया के नए सीईओ नियुक्त किए गए.
विस्तृत हिंदी current affairs के लिए यहां क्लिक करें
पेप्सिको
• पेप्सिको, फॉर्च्यून 500 अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कम्पनी है जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है.
• यह कंपनी कार्बोनेटेड एवं गैर कार्बोनेटेड पेय, अनाज आधारित मीठे और नमकीन स्नैक्स और अन्य खाद्य पदार्थ के उत्पादन और विपणन में शामिल है.
• वर्ष 1898 में उद्योगपति और फार्मेसिस्ट कालेब ब्रधिम ने पेप्सी कोला कंपनी की स्थापना की और 1965 में फ्रिटो ले के साथ विलय के बाद इसे पेप्सिको के नाम से जाना जाने लगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation