PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को गांधीनगर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और वहां से कालूपुर रेलवे स्टेशन तक इस ट्रेन में सफर भी किया. पीएम मोदी ने गांधीनगर से मुंबई के लिए वंदे भारत (सेमी-हाई स्पीड ट्रेन) को रवाना किया यह ट्रेन का उन्नत वर्जन है जो देश के दो प्रमुख शहरों को जोड़ता है.
इस अवसर पर प्रधान मंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस 2.0 के ट्रेन के डिब्बों का निरीक्षण किया और ऑनबोर्ड सुविधाओं का भी जायजा लिया. पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस 2.0 के लोकोमोटिव इंजन के कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण किया. भारत में इससे पहले 'नई दिल्ली और वाराणसी' के बीच और 'नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा' के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है.
PM @narendramodi is on board the Vande Bharat Express from Gandhinagar to Ahmedabad. People from different walks of life, including those from the Railways family, women entrepreneurs and youngsters are his co-passengers on this journey. pic.twitter.com/DzwMq5NSXr
— PMO India (@PMOIndia) September 30, 2022
वंदे भारत एक्सप्रेस 2.0 के बारे में:
- वंदे भारत एक्सप्रेस 2.0 कई बेहतरीन और विमान जैसी यात्रा का अनुभव कराता है. यह उन्नत अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है जिसमें स्वदेशी रूप से विकसित ट्रेन टक्कर रोधी प्रणाली 'कवच' को शामिल किया गया है.
- यह ट्रेन 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति केवल 52 सेकंड में हासिल कर लेती है और इसकी अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक है.
- वंदे भारत एक्सप्रेस 2.0 भार 392 टन होगा जो पिछले संस्करण में 430 टन था.
- इसमें वाई-फाई कंटेंट ऑन डिमांड की सुविधा भी है. प्रत्येक कोच 32” स्क्रीन पर यात्री सूचना प्रदान करेगा जो पिछले संस्करण में 24'' था.
75 वंदे भारत ट्रेनों और मालगाड़ियों का निर्माण:
वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल के तहत पेरंबूर, चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा डिजाइन और निर्मित किया जाता है. चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्षों को यादगार बनाने के लिए 2022-23 में 75 वंदे भारत ट्रेनों और मालगाड़ियों का निर्माण करेंगी.
Programmes in Surat and Bhavnagar followed by the spectacular National Games opening in Ahmedabad and the Navratri programme as well…highlights from yesterday. pic.twitter.com/epDmgX5TiA
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2022
पीएम मोदी का गुजरात दौरा:
- 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन: पीएम नरेंद्र मोदी ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन समारोह में गुजरात के कई शहरों से एक लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया. 36वें राष्ट्रीय खेलों में 7000 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है. इस नेशनल गेम्स का एंथम ‘जुड़ेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया' है.
- कालूपुर से 2 मेट्रो ट्रेन रूट की शुरुआत: पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखने के बाद इस ट्रेन में सवार होकर कालूपुर स्टेशन पहुंचे जहाँ उन्होंने 2 मेट्रो रेल रूट की शुरुआत भी की.
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों का लोकार्पण: प्रधानमंत्री मोदी ने राजकोट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3526 घरों का लोकार्पण किया जो 334.33 करोड़ रूपये की लागत से तैयार किया गया है. साथी ही प्रधानमंत्री ने अंबाजी में 7200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.
- भावनगर में परियोजनाओं का उद्घाटन: पीएम मोदी ने भावनगर में 5200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिसमे दुनिया का पहला सीएनजी टर्मिनल, 25 मेगावाट पालिताना सौर पीवी परियोजना और सौनी योजना लिंक 2 के पैकेज 7 शामिल है.
- सूरत को 3400 करोड़ की सौगात: प्रधानमंत्री मोदी ने सूरत में 3400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिसमे, डायमंड रिसर्च एंड मर्केंटाइल (ड्रीम) शहर के मेंन गेट का लोकार्पण भी शामिल था. साथ ही उन्होंने रोड इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों के पहले चरण का भी लोकार्पण किया. उन्होंने सूरत के विज्ञान केंद्र में खोज संग्रहालय का भी शुभारम्भ किया.
4-P का दिया मन्त्र:
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सूरत दौरे पर 4-P का मन्त्र दिया और कहा कि 'जब दुनिया 3-P यानि पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप की बात करती है तो हम 4-P यानि पीपुल, पब्लिक, प्राइवेट पार्टनरशिप की बात कर रहे है और सूरत 4-P का एक उदाहरण है, और यही मॉडल सूरत को विशेष बनाता है'.
इसे भी पढ़े...
36th National Games: 36वें राष्ट्रीय खेलों का 'शुभंकर' और 'एंथम' लांच, जानें क्या है शुभंकर का नाम?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation