देश में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के रीवा दौरे पर है जहां वह जिले में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग ले रहे थे.
इस अवसर पर पीएम मोदी देश भर में पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम सभाओं के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को संबोधित भी किया. साथ ही विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत भी की.
पंचायती राज संस्थाएं लोकतंत्र की भावना को बढ़ावा देने के साथ हमारे नागरिकों के विकास की आकांक्षाओं को पूरा करती हैं। https://t.co/WJVhhWnj36
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2023
पीएम मोदी का रीवा दौरा, हाइलाइट्स:
वर्चुअल 'गृह प्रवेश': अपने रीवा दौरे पर पीएम ने प्रदेश की निवासियों को, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, वर्चुअल 'गृह प्रवेश' की सौगात भी दी.
जल जीवन मिशन: पीएम ने जल जीवन मिशन के तहत 7,853 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. इसके तहत 4,036 गांवों के 9.48 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा.
प्रदर्शनी का दौरा: पीएम मोदी ने अपने इस दौरे के दौरान, मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के विकास को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी का भी दौरा किया. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह और केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी मौजूद थे.
ई-ग्राम स्वराज की शुरुआत: पीएम ने पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम (e-GramSwaraj-GeM) पोर्टल का भी उद्घाटन भी किया. इसकी मदद से वस्तुओं और सेवाओं का सरल विपणन करने में मदद मिलेगी.
स्वामित्व संपत्ति कार्ड: स्वामित्व योजना के तहत पीएम मोदी ने प्रदेश के लाभार्थियों को करीब 35 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड भी प्रदान किया. इसके साथ ही देश भर में लगभग सवा करोड़ संपत्ति कार्ड के वितरण का कार्य पूरा हो गया है.
रेल परियोजनाओं की शुरुआत: पीएम ने प्रदेश को रेल परियोजनाओं की भी सौगात दी है. पीएम ने लगभग 2,300 करोड़ रुपये की विभिन्न रेल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. इसमें मध्य प्रदेश में रेल नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण, रेलवे पटरियों का दोहरीकरण और अन्य विद्युतीकरण परियोजनाएं शामिल है.
रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स: साथ ही पीएम मोदी, ग्वालियर स्टेशन के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की शुरुआत भी की, साथ ही तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया.
With dedicated efforts, #NewIndia's #GoodGovernance is reaching every panchayat.
— MyGovIndia (@mygovindia) April 23, 2023
From digital empowerment to sustainable development, the impact is visible. Want to know more? Take a look at the thread...@PMOIndia @mopr_goi @MoRD_GoI #NayeBharatKiPanchayat #SamaaveshiVikaas pic.twitter.com/Yx2CmN1uAM
राष्ट्रीय पंचायत दिवस 2023, थीम:
इस वर्ष के राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का थीम "सस्टेनेबल पंचायत: बिल्डिंग हेल्दी, वाटर सफिशिएंट, क्लीन एंड ग्रीन विलेज" (Sustainable Panchayat: Building Healthy, Water Sufficient, Clean & Green Villages) है.
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस:
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की शुरुआत, वर्ष 2010 में की गयी थी. यह दिवस प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को मनाया जाता है. इसी दिन वर्ष 1992 में संविधान के 73वें संशोधन के तहत इसकी शुरुआत हुई थी. इस संशोधन के तहत संविधान में 'पंचायतों' शीर्षक के साथ भाग IX को शामिल किया गया था.
पंचायती राज व्यवस्था का महत्व:
पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण स्तर पर लोकतंत्र और स्वशासन का एक आधार है. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का महत्व भारत में बहुत अधिक है. इस व्यवस्था की मदद से स्थानीय स्तर पर सरकारी नीतियों और परियोजनाओं को पूरा करने में मदद मिलती है.
यह तंत्र, विभिन्न निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में आम लोगों के भाग लेने, महिलाओं और पिछड़े समूहों को उनका अधिकार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
A significant increase in Central allocation to village local bodies under the 15th finance commission has empowered India’s villages to script their own destiny. #RuralDevelopment@PMOIndia @mopr_goi @girirajsinghbjp @MoRD_GoI #NayeBharatKiPanchayat #SamaaveshiVikaas pic.twitter.com/4ah0fwdkxc
— MyGovIndia (@mygovindia) April 23, 2023
इसे भी पढ़ें:
Mohammed Siraj: क्या है 'वॉबल सीम बॉल'? जिस पर सिराज ने बटलर को किया बोल्ड, जानें
IPL Points Table 2023: अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल यहां देखें, ऑरेंज और पर्पल कैप लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation