प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत मिलने वाले वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि एक बटन दबाकर मोदी नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित करेंगे.
बयान में कहा गया कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री छह राज्यों के किसानों के साथ संवाद भी करेंगे. इसके अनुसार, पीएम-किसान और केंद्र सरकार की अन्य कृषि कल्याण की योजनाओं को लेकर किसान अपने अनुभव प्रधानमंत्री से साझा करेंगे.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की सातवीं किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से आई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम किसान सम्मान निधि के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे.
पीएम मोदी की बातचीत
पीएमओ की तरफ से बताया गया कि आयोजन के दौरान 6 अलग-अलग राज्यों के किसानों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत भी होगी. सरकार द्वारा किसान कल्याण के लिए की गई विभिन्न अन्य पहलों पर पीएम-किसान के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे. इस दौरान कृषि मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
PM Narendra Modi (in file pic) will release next instalment of financial benefit under PM Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) on December 25 via video conferencing. PM will enable the transfer of more than Rs 18,000 crores to more than 9 crores beneficiary farmer families: PMO pic.twitter.com/0iOet5sFrN
— ANI (@ANI) December 23, 2020
किसानों के खातों में 6000 रुपये
इस योजना के तहत हर साल तीन किस्तों में किसानों के खातों में 6000 रुपये भेजे जाते हैं. 2,000 रुपये की राशि तीन किस्तों में भेजी जाती है. यह कार्यक्रम ऐसे समय हो रहा है जब दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार का दावा है कि ये तीनों कानून किसानों के हित में हैं.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने क्या कहा?
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 23 दिसंबर 2020 को बताया कि 'पीएम मोदी 25 दिसंबर को सीधे किसानों के खाते में एक बटन दबाकर 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे. मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत देशभर के करोड़ो किसानों को सालाना 6,000 रुपये देती है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान योजना (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि) भारत सरकार की एक स्कीम है. इस स्कीम के तहत किसानों आर्थिक मदद दी जाती है. प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से हर साल 6000 रुपये की मदद दी जाती है. इसके तहत, हर साल दो-दो हजार रुपये की तीन किश्त ट्रांसफर किए जाते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation