प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 जनवरी 2017 को गांधीनगर में महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात 8वें वैश्विक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया. 8वें वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन गुजरात सरकार द्वारा किया गया है.
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोबेल इंडिया डायलॉग के दौरान पहली बार नौ नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने युवाओं से बातचीत की. इससे पहले प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात सरकार द्वारा आयोजित निवेश सम्मेलन में सम्मिलित होने आए कई विदेशी राजनीतिज्ञों तथा उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ बैठक की.
इनमें फॉर्च्यून 500 सूची में स्थान रखने वाली विभिन्न कंपनियों के मुख्य कार्यकारी, सिस्को के जॉन चैंबर्स के अलावा रवांडा के राष्ट्रपति तथा सर्बिया के प्रधानमंत्री, जापान के आर्थिक मंत्री सेको हिरोशिगे भी शामिल हैं.
सम्मेलन में बड़ी संख्या में जापानी कंपनियां भाग ले रही हैं. बैठकों का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना तथा निवेश के अवसरों की संभावना तलाशना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार अर्थव्यवस्था के तौर-तरीकों में बुनियादी बदलाव लाना भारत का सपना और उद्देश्य है. वाइब्रेंट गुजरात 8वें वैश्विक शिखर सम्मेलन भी इसमे सहायक बनेगा. भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था के इंजन के तौर पर देखा जा रहा है. भारत एशिया-प्रशांत क्षेत्र में एफडीआई हासिल करने वाला एक प्रमुख देश है.
भारत को कारोबार के लिए सबसे आसान स्थान बनाने हेतु नीतियों और प्रक्रियाओं को सरल बनाया जा रहा है. पिछले दो वित्त वर्ष में एफडीआई उससे पिछले के दो वर्षों की अपेक्षाकृत 60 प्रतिशत अधिक रहा. भारत विनिर्माण के क्षेत्र में दुनिया का छठा सबसे बडा देश है. विनिर्माण क्षेत्र में भारत में विकास दर नौ प्रतिशत है.
रवांडा के साथ समझौता-
- दोनों देशों के बीच फॉरेंसिक साइंस सहयोग के सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किए गए. इसके अलावा रवांडा को इंटरनेशनल सोलर अलायंस में शामिल करने के लिए भी समझौता किया गया. समझौते के अनुसार गुजरात फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय में रवांडा की राष्ट्रीय पुलिस को आधुनिक फोरेंसिक जांच में सहयोग प्रदान किया जाएगा.
- रवांडा और भारत दोनों पक्ष संस्कृति, पर्यटन, लोगों के आपसी मेल-मिलाप विशेषकर युवाओं के बीच, सहयोग मजबूत करने पर भी सहमत हुए
- भारत ने नयाबारोंगे बिजली परियोजना के दूसरे चरण, तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र के अलावा हुये-किबेहो सड़क परियोजना में सहयोग हेतु आश्वस्त किया है.
- 20 लाख अमरीकी डॉलर मूल्य की दवायें और भारत से चिकित्सा उपकरण मंगाने के लिए दस लाख अमरीकी डॉलर नकद राशि उपहार स्वरूप देने की घोषणा की.
वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के बारे में-
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन को 'पूर्व का दावोस' भी कहा जाता है. यह सम्मेलन प्रति वर्ष बाद आयोजित किया जाता है. सम्मेलन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में निवेशक सम्मिलित होते हैं.
- सम्मेलन का उद्देश्य दावोस में हुए विश्व आर्थिक मंच की तर्ज पर वैश्विक आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर परिचर्चा के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है.
- वाइब्रेंट गुजरात 8वें वैश्विक शिखर सम्मेलन में देश-विदेश की दो हजार से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. इनमें बोइंग इंटरनेशनल के बरट्रेंड मार्क एलेन, डीपी वर्ल्ड ग्रुप के सुल्तान अहमद बिन सुलायेम और सिस्को सिस्टम्स के जॉन चैम्बर्स के नाम विशेष रूप से सम्मिलित हैं.
- सम्मेलन में अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, आस्ट्रेलिया और कनाडा सहित वायब्रेंट गुजरात के 12 भागीदार देश भी भाग ले रहे हैं.
- 80 देशों के प्रतिनिधी भी वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में सम्मिलित हो रहे हैं. यह समारोह गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया गया है.
- देश-विदेश के 2500 से अधिक प्रतिनिधियों के वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है.
- 12 से अधिक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री तथा अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री इस समारोह में सम्मिलित होंगे.
- दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों की विशेषज्ञ अमरीकी राज्य सहायक सेक्रेट्री ऑफ स्टेट नीसा देसाई बिस्वाल अमरीकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल के साथ गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन में उपस्थित रहेंगी.
- इस शिखर सम्मेलन में राज्य सरकार लगभग 20 हजार से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर करेगी.
- भारतीय उद्योग और व्यापार जगत से मुकेश अम्बानी, अनिल अम्बानी, कुमार मंगलम बिड़ला, गौतम अडानी, विशाल सिक्का और पंकज पटेल भी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के वैश्विक सम्मेलन में भागीदारी करेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation