रामनाथ गोयनका मेमोरियल फाउंडेशन ने 2 नवम्बर 2016 को रामनाथ गोयनका चेंजमेकर अवार्ड्स शुरू करने की घोषणा की. फाउंडेशन सवालों के अर्थपूर्ण हल खोजने के लिए भी पुरस्कार प्रदान करेगा.
द एक्सप्रेस ग्रुप के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक विवेक गोयनका के अनुसार ‘यदि रामनाथ गोयनका अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म रामनाथ गोयनका के आदर्शों को सुदृढ़ करते हैं तो रामनाथ गोयनका चेंजमेकर अवार्ड्स उनके सुशासन व सामाजिक परिवर्तन के नजरिये के अनुरूप होंगे. परिवर्तन की यह दूरदर्शिता संविधान सभा के विचार-विमर्श में भी उजागर हुई.
पुरस्कार के बारे में-
- रामनाथ गोयनका मेमोरियल फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से अपने वार्षिक पुरस्कारों के माध्यम से तीखे सवाल करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करता रहा है.
- पुरस्कार के तहत भारत की बेहद जटिल समस्याओं का अर्थपूर्ण समाधान खोजने वाले जिलाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा.
- पुरस्कार के विचार का उद्देश्य अच्छे शासन के दूतों के जमीनी कार्यों पर जश्न मनाना है.
- पुरस्कार प्रभावी परिवर्तन करने वाले लोगों के बेहतरीन विचारों व युवा नौकरशाहों की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकारना है.
- यह पुरस्कार नवोन्मेषी परिचय या प्रबंधन या सरकारी योजनाएं शानदार ढंग से बनाने, विचारों और परियोजनाओं से अपने जिले में परिवर्तन लाने वाले व उसमें मदद करने वाले जिलाधिकारियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाएगा.
- ‘द चेंजमेकर अवार्ड्स पूरे भारत में अपने जिले में परिवर्तन की नई इबारत लिखने वाले जिलाधिकारियों को दिया जाएगा.
- परिवर्तन अच्छे शासन के असली दूतों अधिकारियों द्वारा लाया जाएगा.
- यह परिवर्तन पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के जीवन, साक्षरता स्तर पर अपनी अमिट छाप छोड़ेगा.
रामनाथ गोयनका के बारे में-
- रामनाथ गोयनका संविधान सभा के सदस्य थे और उन्होंने समानता व न्याय हेतु अनेक बार संविधान सभा के विचार-विमर्श में हिस्सा लिया.
- रामनाथ गोयनका जन्म 03 अप्रैल, 1904 को बिहार प्रांत में हुआ.
- वह भारत के मिडीया दिग्गज एवं पक्के राष्ट्रवादी थे.
- 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्वयंभू सिपहसालार थे.
- इन्दिरा गांधी द्वारा लगाये गये आपातकाल का उन्होंने जमकर विरोध किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation