भारतीय रेलवे ने देश में कोरोना वायरस (Covid-19) दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों के मद्देनजर बड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने कहा है कि सभी नियमित यात्री ट्रेन सेवाएं अगले नोटिस तक निलंबित रहेंगी. वहीं 230 विशेष ट्रेनें (Special Trains) चलती रहेंगी. यह जानकारी भारतीय रेलवे ने अपने एक बयान में दी.
रेलवे ने कहा कि सभी संबंधित पक्षों के संज्ञान में लाया जाता है, जैसा पहले ही निर्णय लिया गया है और सूचित किया गया है कि नियमित यात्री और लोकल ट्रेन सेवाएं अगले नोटिस तक निलंबित रहेंगी. रेलवे ने कहा कि इस समय चल रहीं 230 विशेष ट्रेनें चलती रहेंगी.
All regular passenger and suburban train services will continue to remain suspended till further notice.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 11, 2020
Special trains shall continue to run.https://t.co/VyJsXCR8OS pic.twitter.com/hbwkB601st
चलती रहेंगी 230 विशेष ट्रेनें
रेलवे ने कहा है कि इस समय चल रहीं 230 विशेष ट्रेनें चलती रहेंगी. मुंबई में राज्य सरकार की जरूरत के मुताबिक केवल सीमित आधार पर चल रहीं लोकल ट्रेनें भी चलती रहेंगी. रेलवे ने कहा कि विशेष ट्रेनों में यात्रियों की संख्या पर नियमित नजर रखी जा रही है और आवश्यकता के आधार पर अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाई जा सकती हैं.
उपनगरीय ट्रेनें अगले नोटिस तक निलंबित
रेलवे ने कहा कि लॉकडाउन से पहले तक चल रहीं अन्य सभी नियमित ट्रेनें और उपनगरीय ट्रेनें अगले नोटिस तक निलंबित रहेंगी. इससे पहले रेलवे ने सभी ट्रेन सेवाओं को 12 अगस्त तक निलंबित कर दिया था.
166 सालों में ये पहला मौका
गौरतलब है कि बीते मार्च महीने से देशभर में शुरू किए गए सख्त लॉकडाउन के बाद रेल ऑपरेशन बंद कर दिया गया था. दुनिया के चौथे बड़े रेल नेटवर्क भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए यात्री ट्रेनों का आपरेशन बंद किया था. 166 सालों में ये पहला मौका था जबकि भारतीय रेलवे ट्रेनों का संचालन बंद किया गया. भारतीय रेलवे प्रतिदिन 20,000 से ज्यादा यात्री ट्रेनें संचालित करता है. लॉकडाउन से पहले तक इन ट्रेनों से रोज लगभग ढाई करोड़ लोग सफर करते रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation