प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी ने आयुष प्रणाली के महान और दिग्गज चिकित्सकों की उपलब्धियों तथा उनके योगदान के मद्देनजर उनकी स्मृति में 12 डाक टिकटों का एक सेट जारी किये है. प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा में स्थित 10 आयुष स्वास्थ्य और आरोग्य केन्द्रों की भी शुरूआत की.
प्रधानमंत्री मोदी ने 30 अगस्त 2019 को नई दिल्ली में योग के संवर्धन और विकास के लिए शानदार योगदान करने वालों को योग पुरस्कार भी प्रदान किये. प्रधानमंत्री ने इन पुरस्कारों की घोषणा रांची में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर की किये थे.
आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम
आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साल 2018 के दो विजेता भी शामिल हैं. आयुष मंत्रालय ने अगले तीन सालों में 12,500 आयुष स्वास्थ्य और आरोग्य केन्द्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
योग पुरस्कार विजेताओं के नाम
साल 2019 योग पुरस्कार विजेताओं के नाम व्यक्तिगत-राष्ट्रीय वर्ग में गुजरात के लाइफ मिशन के स्वामी राजर्षि मुनि, व्यक्तिगत-अंतरराष्ट्रीय वर्ग में इटली की एंतोनिता रोज़ी, संगठन-राष्ट्रीय वर्ग में मुंगेर, बिहार का योग विद्यालय, संगठन-अंतरराष्ट्रीय वर्ग में जापान का योग निकेतन है.
साल 2018 योग पुरस्कार विजेताओं में व्यक्तिगत-राष्ट्रीय वर्ग में नासिक के विश्वास मांडलीक और संगठन-राष्ट्रीय वर्ग का योग संस्थान, मुंबई शामिल है.
प्रोफेशनलों को लाने के लिए आवश्यक सुधार
प्रधानमंत्री ने कहा कि आधुनिक क्षेत्र के अतिरिक्त आयुष प्रणाली के लिए भी अधिक से अधिक प्रोफेशनलों को लाने हेतु आवश्यक सुधार किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के अनुसार, सरकार देश में डेढ़ लाख से अधिक आरोग्य केन्द्रों की योजना बनाने के संदर्भ में आयुष को ध्यान में रख रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 12.5 हजार आयुष आरोग्य केन्द्रों की योजना बनाई गई है, जिनमें से इस साल करीब 4,000 केन्द्र खोल दिए जाएंगे.
पुरस्कार की स्थापना
प्रधानमंत्री मोदी ने योग के संवर्धन और विकास में उल्लेखनीय योगदान हेतु पुरस्कार की स्थापना तथा घोषणा 21 जून 2016 को दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की थी. इस पुरस्कार के तहत प्रत्येक विजेता को 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation