प्रख्यात हिंदी और भोजपुरी लेखक डॉ विवेकी राय का 22 नवम्बर 2016 को वाराणसी में निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. डॉ. राय ने हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी साहित्य जगत में भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई थी. उन्होंने आंचलिक उपन्यासकार के रूप में अपनी ख्याति अर्जित की. उन्होंने लेखन का कार्य वर्ष 1945 से शुरुआत किया था. उनकी पहली कहानी वाराणसी के प्रसिद्ध दैनिक समाचार पत्र आज में प्रकाशित हुई थी.
डॉ विवेकी राय के बारे में:
• डॉ विवेकी राय का जन्म 19 नवंबर 1924 को बलिया,उत्तर प्रदेश में हुआ था.
• उन्होंने 50 से अधिक पुस्तकें लिखी.
• उन्होंने महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ से पी-एच.डी. की.
• उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा वर्ष 2006 में यश भारती पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• उन्हें हिंदी साहित्य में योगदान के लिए वर्ष 2001 में महापंडित राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महात्मा गांधी सम्मान से भी सम्मानित किया गया था.
• वे आकाशवाणी तथा दूरदर्शन से भी जुड़े रहे.
• उन्हें कई उपन्यास, कहानी संग्रह तथा ललित निबंध आदि की रचनायें की.
• विवेकी राय का सबसे प्रसिद्ध उपन्यास ‘सोनामाटी’ उपन्यास है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation