Russia-Ukraine Crisis: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादियों के कब्जे वाले क्षेत्र डोनाबास की रक्षा हेतु सैन्य कार्रवाई (military operation) का घोषणा कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार पुतिन ने अपने बयान में यह भी कहा है कि यूक्रेन-रूस युद्ध को अब और ज्यादा टाला नहीं जा सकता है.
रूस ने यूक्रेन के साथ जारी गतिरोध के बीच युद्ध का घोषणा कर दिया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सैन्य कार्रवाई (military operation) की औपचारिक घोषणा की है. इसके साथ ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के विरुद्ध रूसी ऑपरेशन में हस्तक्षेप करने वालों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का संकल्प लिया है.
युद्ध रोकने की अपील
संयुक्त राष्ट्र (UN) ने इस घोषणा के बाद पुतिन से युद्ध रोकने की अपील की है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि रूस अपने सैनिकों को हमला करने से रोके. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा युद्ध की घोषणा के बाद यूक्रेन ने देश में असैन्य उड़ानों पर रोक लगा दी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि पूरी दुनिया युक्रेन के साथ है और उनके लिए प्रार्थना कर रही है. उन्होंने कहा कि रूसी सेना की ओर से उन पर बिना उकसावे के एकतरफा कार्रवाई की जा रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के कदम को देखते हुए नए प्रतिबंधों की घोषणा की है.
The prayers of the world are with the people of Ukraine tonight as they suffer an unprovoked and unjustified attack by Russian military forces. President Putin has chosen a premeditated war that will bring a catastrophic loss of life and human suffering. https://t.co/Q7eUJ0CG3k
— President Biden (@POTUS) February 24, 2022
भारत ने शांति की अपील की
रूस के यूक्रेन पर हमले के घोषणा के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि दुनिया की प्रार्थनाएं यूक्रेन के लोगों के साथ हैं, जो रूसी सैन्य बलों द्वारा अनुचित हमले का शिकार हुए हैं. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने एक पूर्व-नियोजित युद्ध चुना है, जो एक विनाशकारी साबित होगा. भारत ने रूस के यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद शांति की अपील की है.
स्वतंत्र देशों का दर्जा
गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों दोनेत्सक एवं लुहांस्क को स्वतंत्र देशों का दर्जा दे दिया था तथा रूसी सेना को वहां जाने का आदेश दिया था. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने पुतिन के इस कदम की आलोचना की थी. बता दें कि पिछले कई दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बरकरार था. इसको लेकर यूरोप सहित पश्चिमी देशों ने दोनों देशों को बातचीत के स्तर से हल ढूंढने को कहा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation