जगमीत सिंह को कनाडा में की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी का नेता चयनित किया है. वे कनाडा की इस तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के पहले अश्वेत नेता हैं.
ओंटारिया प्रांत के सांसद सिंह को वर्ष 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी के खिलाफ पार्टी का नेतृत्व करने के लिए प्रथम मतदान के आधार पार्टी का नेता चुना गया है. जगमीत सिंह ने 53.6 प्रतिशत वोट हासिल कर इस निर्णायक फर्स्ट बैलट में तीन अन्य उम्मीदवारों पर जीत दर्ज की.
जीत के बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'धन्यवाद न्यू डेमोक्रेट्स. प्रधानमंत्री की दौड़ अब शुरू हो गई. इसलिए मैंने कनाडा का अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए अपना अभियान आधिकारिक तौर पर आज से शुरू कर दिया है.'
वहीं प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी जगमीत सिंह को नेता चुने जाने पर उन्हें मुबारकबाद दी और कहा कि वह उनके साथ बातचीत करने साथ मिलकर कनाडाई लोगों के लिए काम करना चाहते हैं.
डेमोक्रेटिक पार्टी वर्तमान में कुल 338 में से 44 सीटों के साथ कनाडा की संसद में तीसरे स्थान पर है. यह पार्टी कभी भी सत्ता में नहीं आई है. द ग्लोब एंड मेल के अनुसार, सिंह ने कहा कि वह जलवायु परिवर्तन, जातीय लोगों के साथ सुलह और चुनाव सुधार आदि मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे.
विस्तृत करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें
मुख्य बिंदु
• वर्ष 1979 में ओंटारियो के स्कारबोरो में जन्मे जगमीत सिंह के माता-पिता पंजाब से यहां आए थे.
• उन्होंने 2001 में यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ओंटारियो से जीव विज्ञान में स्नातक किया और 2005 में यॉर्क यूनिवर्सिटी के ओस्गुड हॉल लॉ स्कूल से कानून की डिग्री भी हासिल की है.
• राजनीति में आने से पूर्व वे ग्रेटर टॉरंटो में वकील के तौर पर काम करते थे.
• कनाडा की जनसंख्या में सिखों की हिस्सेदारी लगभग 1.4 प्रतिशत है. देश के रक्षा मंत्री भी इसी समुदाय से हैं.
भारतीय मूल के जे वाई पिल्लई सिंगापुर के कार्यवाहक राष्ट्रपति बने
Comments
All Comments (0)
Join the conversation