राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 6 अक्टूबर 2016 को सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग को सतत विकास नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया.
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान द्वारा आयोजित विश्व सतत विकास सम्मेलन में यह पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
पवन चामलिंग को सिक्किम को पूर्ण रूप से जैविक राज्य बनाने के लिए किए गए प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया.
सिक्किम से संबंधित मुख्य तथ्य:
सिक्किम भारत का पहला राज्य है, जिसे वर्ष 2016 में पूर्ण जैविक राज्य का आधिकारिक दर्जा दिया गया था.
सिक्किम की करीब 75,000 हेक्टेयर भूमि को प्रमाणित जैविक भूमि में परिवर्तित किया जा चुका है. भारत के कुल 12.4 लाख टन जैविक उत्पादन में से 80,000 टन जैविक उत्पादन सिक्किम में होता है. राज्य में सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान पर भी प्रतिबंध है.
पवन चामलिंग ने कई हरित पहल की हैं. पूरे राज्य में वर्ष 1995 में पान मसाले/गुटके पर रोक लगा दी गई थी. सार्वजनिक नालियों और सीवरेज में नष्ट न होने वाला कचरा फेंकने के निषेध पर वर्ष 1997 में एक कानून पारित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation