खेल मंत्रालय ने 2 नवंबर 2016 को राष्ट्रीय खेल संघों (एनएसएफ) से ऐसे खिलाड़ियों को चिह्नित करने के लिए कहा है, जिनके टोक्यो ओलम्पिक-2020 में पदक जीतने की संभावनाएं सर्वाधिक हों.
मंत्रालय के निर्देश-
- खेल मंत्रालय ने नवंबर 2016 के अंत तक तक ऐसे खिलाड़ियों की सूची मांगी है.
- इसके अलावा मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल संघों को ऐसे खिलाड़ियों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करने के लिए कहा है.
- इसमें किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद हेतु राष्ट्रीय खेल संघ टार्गेट ओलम्पिक पोडियम (टीओपी) कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) को निर्देशित किया है.
- संभावित पदक विजेताओं की इस सूची में प्रत्येक छह महीने पर होने वाली समीक्षा के जरिए परिवर्तन किया जा सकता है.
प्रक्रिया-
- मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल संघों को सूची तैयार करने और समीक्षा में पूरी पारदर्शिता बरतने और इस संबंध में पूरा ब्यौरा अपनी-अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित करने के लिए कहा है.
- जिन खेलों के मामले में संघ या तो निलंबित चल रहे हैं या मान्यता प्राप्त नहीं हैं, ऐसे मामलों में भारतीय खेल प्राधिकरण यह पूरी प्रक्रिया पूरी करेगा.
- इन खेलों मे तीरंदाजी, जिम्नास्टिक्स, जूडो और टेनिस जैसे खेल शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation