गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक दल ने 5 अगस्त 2016 को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं निवर्तमान परिवहन मंत्री विजय रूपानी को अपना नेता चुन लिया. वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री का पदभार संभालेंगे.
- रुपानी को 7 अगस्त 2016 को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.
- विधान मंडल दल की की बैठक में नितिन पटेल को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.
- उम्र दराज होने के कारण निवर्तमान मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
विजय रूपाणी के बारे में-
- वे राजकोट महानगरपालिका के मेयर रह चुके रूपाणी पूर्व में प्रदेश भाजपा के महासचिव भी थे.
- वे वर्ष 2006 में गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड के चेयरमैन बने और उसी साल राज्य सभा के सदस्य चुने गए.
- वर्ष 2013 में उन्हें गुजरात म्युनिसिपल फायनेंस बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया.
- पिछले साल उन्होंने कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया.
- तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष वजुभाई वाला के इस्तीफे से खाली हुई राजकोट-पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उन्होंने जीत हासिल की.
- उपमुख्यमंत्री बनाए गए नितिन पटेल अब तक आनंदी बेन पटेल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation