Japan-India Maritime Exercise 2022: जापान-भारत समुद्री अभ्यास 2022 का छठा संस्करण, जेआईएमईएक्स (JIMEX) 22 बंगाल की खाड़ी में संपन्न हो गया है. इसका सफल आयोजन भारतीय नौसेना द्वारा किया गया. इस अभ्यास की शुरुआत 11 सितम्बर को हुई थी, और इसका समापन 17 सितम्बर, 2022 को हुआ है.यह संस्करण भारत और जापान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ को भी प्रासंगिक बनाता है.
भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित जापान-भारत समुद्री अभ्यास 2022 का छठा संस्करण, जेआईएमईएक्स 22 बंगाल की खाड़ी में संपन्न हुआ
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) September 18, 2022
विवरण: https://t.co/YXWJVQjycq pic.twitter.com/TvUs2cJSrY
जेआईएमईएक्स (JIMEX) 22 का उद्देश्य:
इस अभ्यास का उद्देश्य इंटरआपरेबिलिटी को बढ़ाना देना साथ ही संचार प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना है. साथ ही हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में सुरक्षित अंतरराष्ट्रीय शिपिंग और व्यापार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया था. हिन्द महासागर में चीन के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर यह अभ्यास महत्वपूर्ण है.
#JIMEX22 concluded #17Sep 22
— SpokespersonNavy (@indiannavy) September 18, 2022
Some of the most complex exercises undertaken jointly by the two navies - Adv level #AntiSubmarineWarfare, wpn firings & Air Defence exercises.#IndianNavy & #JMSDF ships replenished each other at sea - Reciprocal Provision for Supply & Services. https://t.co/iCI8tYfyTm pic.twitter.com/oKNDNuwxeg
जेआईएमईएक्स (JIMEX) 22 के बारे में:
- JIMEX 22 दोनों नौसेनाओं ने संयुक्त रूप से कुछ जटिल अभ्यासों के माध्यम से अपने अनुभवों को साझा किया है. दोनों देशों की सेनाओं ने उन्नत स्तर के पनडुब्बी रोधी युद्ध, हथियारों का प्रयोग और वायु रक्षा अभ्यास में भाग लिया.
- किसने किया भारतीय दल का नेतृत्व: ईस्टर्न फ्लीट के फ्लैग ऑफिसर रियर एडमिरल संजय भल्ला ने भारतीय दल का नेतृत्व किया.
- भारत के तीन युद्धपोत हुए शामिल: इस अभ्यास में भारत की ओर से स्वदेश निर्मित तीन युद्धपोत सह्याद्री, पनडुब्बी रोधी युद्धपोत कदमत और कवरत्ती ने प्रतिभाग किया. इसके अतिरिक्त भारत का मिसाइल विध्वंसक रणविजय, फ्लीट टैंकर ज्योति और गश्ती पोत सुकन्या ने भाग लिया. साथ ही समुद्री गश्ती विमान और जहाज से उड़ान भरने में सक्षम हेलीकाप्टर ने भी हिस्सा लिया.
- जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स: जापान सेना के रियर एडमिरल हिराता तोशियुकी के नेतृत्व में, जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स के इजुमो और ताकानामी जहाजों ने इस अभ्यास में भाग लिया.
- अभ्यास का यह संस्करण भारत और जापान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ को भी प्रासंगिक बनाता है.
- स्टीम पास्ट की मदद से विदाई: भारत और जापान की नौसेना टुकड़ियों ने स्टीम पास्ट के माध्यम से समापन अवसर पर एक दूसरे को विदाई दी है.
JIMEX की स्थापना कब हुई?
इस अभ्यास का आयोजन JIMEX की स्थापना के 10 वर्ष पुरे होने पर किया गया था. JIMEX की स्थापना वर्ष 2012 में किया गया था. इसकी मदद से भारत और जापान के रिश्तों को और मजबूत करने में मदद मिलेगी. इस अभ्यास की मदद से दोनों नौसेनाओं के बीच समझ और पारस्परिक सामंजस्य को बढ़ावा मिलेगा.
इसे भी पढ़े
INS Vikrant: भारतीय नौसेना को मिला आईएनएस विक्रांत, जानें क्या है इसकी ताकत?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation