Current Affairs Quiz In Hindi 10 Dec 2024: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 10 दिसंबर के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं.
1. झारखंड विधानसभा का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
(a) रबींद्र नाथ महतो
(b) अर्जुन मुंडा
(c) हेमन्त सोरेन
(d) चंपई सोरेन
2. भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) नृपेन्द्र मिश्रा
(b) उर्जित पटेल
(c) संजय मल्होत्रा
(d) राजीव सिन्हा
3. भारतीय नौसेना शामिल आईएनएस तुशिल का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया है?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) जापान
(d) यूएसए
4. जॉन महामा हाल ही में किस देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बने है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) केन्या
(c) घाना
(d) अर्जेन्टीना
5. अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 9 दिसंबर
(b) 10 दिसंबर
(c) 11 दिसंबर
(d) 12 दिसंबर
उत्तर:
1. (a) रबींद्र नाथ महतो
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक रबींद्र नाथ महतो को लगातार दूसरी बार झारखंड विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है. उन्हें निर्विरोध चुना गया क्योंकि विपक्ष ने कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा करने का फैसला किया था. विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पद के लिए उनके नाम का प्रस्ताव रखा था.
2. (c) संजय मल्होत्रा
संजय मल्होत्रा को शक्तिकांत दास के स्थान पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है, जिनका कार्यकाल 10 दिसंबर, 2024 को समाप्त हो रहा है. मल्होत्रा, वर्तमान में राजस्व सचिव है और 11 दिसंबर, 2024 को आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभालेंगे. वह राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
3. (b) रूस
भारतीय नौसेना के लिए रूस निर्मित युद्धपोत आईएनएस तुशिल का रूस के तटीय शहर कलिनिनग्राद में जलावतरण किया गया. इस युद्धपोत का निर्माण रूस में 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के समझौते के तहत किया गया है. रडार से बचने में सक्षम और मिसाइल क्षमता से लैस इस युद्धपोत के जलावतरण समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और कई अन्य वरिष्ठ भारतीय अधिकारी मौजूद थे.
4. (c) घाना
जॉन ड्रामानी महामा (John Dramani Mahama) ने घाना के 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है, जो आठ साल के अंतराल के बाद कार्यालय में उनकी वापसी हो रही है. उन्होंने लगभग 56.55% यानी 6.33 मिलियन वोट हासिल किए और उपराष्ट्रपति महामुदु बावुमिया को हराया. घाना गणराज्य, पश्चिम अफ्रीका में एक देश है.
5. (b) 10 दिसंबर
मानव अधिकारों को महत्व देते हुए हर साल 10 दिसंबर को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है. यह दिवस 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा (यूडीएचआर) को अपनाने की याद में मनाया जाता है. यह दिवस मानव अधिकारों के मुद्दों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने और समानता और सम्मान की वकालत को प्रोत्साहित करने का कार्य करता है.
यह भी देखें:
LIC Bima Sakhi Yojana: बीमा सखी को मिलेंगे कितने पैसे? आवेदन का डायरेक्ट Link यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation