Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से केंद्रीय बजट 2024, विंबलडन 2024, SEBEX-2, ब्रिटेन के नए पीएम आदि शामिल हैं.
1. Union Budget 2024: बजट कब होगा पेश? वित्तमंत्री के नाम दर्ज होगा यह अनोखा रिकॉर्ड
Union Budget 2024: 18वीं लोकसभा के गठन के बाद अब सबकी निगाहें मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट पर टिकी हुई है. केंद्रीय बजट 2024 भारत के आर्थिक कैलेंडर की सबसे प्रमुख घटनाओं में से एक है. यह बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जायेगा जो आगामी वित्तीय वर्ष के लिए सरकार की वित्तीय योजनाओं और नीतियों की रूपरेखा तय करेगा. इस आर्टिकल में हम केंद्रीय बजट 2024 से जुड़े प्रमुख तथ्यों सहित इसके पेश होने का समय तारीख आदि के बारें में जानेंगे. वर्तमान में, 18वीं लोकसभा का पहला सत्र समाप्त हो गया है जो 24 जून को शुरू हुआ था जहां नए सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह और 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक हुई थी, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संबोधित किया था.
2. New Criminal Laws: अब 45 दिनों के भीतर फैसला! रिमांड, FIR और 'हिट एंड रन' से जुड़े नियम देखें
New Criminal Laws: भारतीय कानूनी प्रणाली को औपनिवेशिक प्रभाव से मुक्त करने की दिशा में एक नए कदम के रूप में देश में आज से तीन नए आपराधिक कानून लागू कर दिए गए है. सरकार ने कहा है कि नए कानून भारतीय कानूनी प्रणाली को बेहतर बनायेंगे साथ ही सरकार ने कहा कि नए कानून औपनिवेशिक प्रभाव से मुक्त होंगे और भारतीय कानूनी प्रणाली को आधुनिक बनायेंगे. बता दें कि, ये नए कानून भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को प्रतिस्थापित कर रहे हैं. वहीं कई आलोचकों का कहना है कि इन विधेयकों में कुछ भी खास नया नहीं है, क्योंकि पुराने कानूनों के अधिकांश प्रावधानों को नई संख्या और लेबल के साथ बरकरार रखा गया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समाप्त हो जाने के बाद अब सबकी निगाहें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के आगे के टूर्नामेंट पर टिकी हुई है. आईसीसी की ओर से 2025 और 2031 के बीच होने सभी आईसीसी मेंस टूर्नामेंट की लिस्ट जारी कर दी है. बता दें की आईसीसी की ओर से सीमित ओवरों के बड़े आयोजनों की लिस्ट जारी की गयी है. अभी साल 2025 और 2026 की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी, वहीं आगामी टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में आयोजित की जाएगी.
Wimbledon 2024 vs T20 World Cup 2024 Prize Money: इस समय खेल जगत में टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता भारतीय टीम और विंबलडन 2024 की चर्चा खूब हो रही है. एक ओर जहां टी20 वर्ल्ड कप ख़त्म हो गया है तो वहीं दूसरी ओर विंबलडन 2024 का आयोजन अभी किया जा रहा है. बता दें कि इस दोनों ही खेलों की चर्चा पूरी दुनिया में खूब होती रहती है. ऐसे में आज हम टी20 वर्ल्ड कप 2024 और विंबलडन 2024 की पुरस्कार राशि की चर्चा करने जा रहे है और हम देखेंगे कि दोनों ही राशि में कितना अंतर है.
UK General Election Result 2024: ब्रिटेन की मुख्य विपक्षी पार्टी लेबर पार्टी देश में एक बड़ी जीत दर्ज की है. हाल के एग्जिट पोल्स के रुझानों में पार्टी को बड़ी जीत मिलती दिख रही थी. कीर स्टारमर के नेतृत्व वाली (Keir Starmer) लेबर पार्टी ने 14 साल के कंजर्वेटिव शासन को समाप्त कर दिया है. कीर स्टारमर ब्रिटेन के नए पीएम बन गए है.
6. नए आपराधिक कानूनों के तहत e-FIR कैसे करें, Zero FIR से यह कैसे है अलग? जानें
भारतीय न्याय व्यवस्था को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से 01 जुलाई से देश में नए आपराधिक कानून लागू कर दिए गए है. भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के तहत नए नियम लागू किये गए है. इन नए कानूनों ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह ली है. सरकार के इस फैसले को न्याय व्यवस्था में एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है. इसमें कई नए नियमों को शामिल किया गया है जिससे जल्द से जल्द न्याय किया जा सके. इन नए कानूनों से तारीख पर तारीख की परंपरा से भी लोगों को निजात मिलेगी. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इससे न सिर्फ पुलिस जांच में तेजी आएगी, बल्कि अदालतों की कार्रवाई में भी तेजी आएगी और फैसलों में भी तेजी आयेगी.
7. Meta AI क्या है? WhatsApp, Facebook और Instagram पर कैसे करे यूज?
Meta AI फेसबुक (अब मेटा) द्वारा लांच किया गया एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल है जिसे ओपनएआई के चैट GPT, गूगल के Gemini का प्रतिद्वंदी माना जाता है. Meta AI एक आधुनिक AI प्लेटफ़ॉर्म है जो नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, कंप्यूटर विज़न, रोबोटिक्स और मशीन लर्निंग पर आधारित है. आज के समय में पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है. साथ ही साथ इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा भी देखी जा है. ऐसे में इन नई टेक्नोलॉजी के बारें में हम सभी को पूरी जानकारी होनी चाहिए.
8. SEBEX-2: भारत ने बनाया दुनिया के सबसे घातक बमों में से एक, जानें इसकी ताकत
आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया की एक और मिशाल कायम करते हुए भारत ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बमों में शुमार SEBEX-2 का विकास किया है. भारत की यह उपलब्धि सैन्य तकनीक में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है. बता दें कि विकसित किया गया नया विस्फोटक भारतीय नौसेना द्वारा प्रमाणित भी किया जा चुका है. इसके साथ ही भारत ने अत्याधुनिक विस्फोटक तकनीक में भी अपना झंडा बुलंद कर दिया है. चलिये विस्तार से भारत की इस उपलब्धि के बारें में जानने की कोशिश करते है. इसके विकास से भारत ने अपनी रक्षा शक्ति को और मजबूत करते हुए गोला-बारूदों के निर्माण में क्रांतिकारी परिवर्तन ला दिया है.
9. Latest NASA Report: क्यों समुद्रों का रंग नीले से हो रहा हरा? नासा ने बताया कारण
Latest NASA Report: नासा ने हाल ही में खुलासा किया है कि दुनिया के समुद्रों का रंग परंपरागत नीले से हरा हो रहा है. आमतौर पर समुद्र का रंग गहरे नीले रंग का होता है लेकिन अब इसमें परिवर्तन देखने को मिल रहे है. यह परिवर्तन पिछले एक दो दशकों के डेटा के अध्ययन के आधार पर बताया गया है. नासा ने वैज्ञानिकों ने अध्ययन में पाया कि यह परिवर्तन समुद्र की सतह के गर्म तापमान को रिकॉर्ड करने जैसा परिणामी नहीं लग सकता है. जैसा की सबको पता है समुद्र पृथ्वी की सतह के 70 प्रतिशत हिस्से को कवर करता है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि समुद्र की सतह का रंग नीचे मौजूद पारिस्थितिकी तंत्र का संकेत है. चलिये जानें इसके बारें में विस्तार से.
10. Kanya Sumangala Yojana 2024: लाभ, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन और स्टेटस की सभी डिटेल्स यहां देखें
उत्तर प्रदेश राज्य में बालिकाओं के उत्थान के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना राज्य सरकार की ओर से शुरू की गयी है. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) के पोर्टल को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल और तत्कालीन कैबिनेट मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा 25 अक्टूबर 2019 को लांच किया गया था. mksy.up.gov.in: प्रदेश की राज्य सरकार ने बालिकाओं एवं महिलाओं के सामाजिक उत्थान और सुरक्षा के लिए इस योजना को शुरू किया है. इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को उच्च शिक्षा व रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही कन्या भ्रूण हत्या एवं बाल-विवाह जैसी कुरीतियों के रोकथाम में भी मदद मिलेगी. इस योजना के तहत बनाई गयी 6 श्रेणियों के तहत विभिन्न आयु वर्ग की लड़कियों को एक मुश्त धनराशी प्रदान की जाती है. चलिये इस योजना के बारें में विस्तार से जानने की कोशिश करते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation