Meta AI फेसबुक (अब मेटा) द्वारा लांच किया गया एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल है जिसे ओपनएआई के चैट GPT, गूगल के Gemini का प्रतिद्वंदी माना जाता है. Meta AI एक आधुनिक AI प्लेटफ़ॉर्म है जो नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, कंप्यूटर विज़न, रोबोटिक्स और मशीन लर्निंग पर आधारित है. आज के समय में पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है. साथ ही साथ इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा भी देखी जा है. ऐसे में इन नई टेक्नोलॉजी के बारें में हम सभी को पूरी जानकारी होनी चाहिए.
चलिये आज हम मेटा के Meta AI के बारें में विस्तार से जानने की कोशिश करते है. साथ ही यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि इसे हम सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Facebook, WhatsApp और Instagram पर कैसे यूज़ कर सकते है. आपकी जानकरी के लिए बता दें कि Facebook, WhatsApp और Instagram ये सभी मेटा के ही प्रोडक्ट है.
Meta AI हाई लाइट्स:
नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP): बता दें कि मेटा एआई NLP तकनीकों का विकास करता है, जो मशीनों को मानव भाषा को समझने और उत्तर देने में सक्षम बनाती है.
रोबोटिक्स: मेटा एआई रोबोटिक्स के क्षेत्र में भी काम कर रहा है, जहाँ ऑटोमेटेड मशीनों और रोबोटों को मानव की तरह काम करने के लिए सक्षम बनाया जाता है.
मशीन लर्निंग: मेटा एआई मशीन लर्निंग के हाई एल्गोरिदम और मॉडल्स विकसित करता है, जो विभिन्न प्रकार के सवालों को हल करने के लिए बड़े पैमाने पर डेटा का विश्लेषण करने में सक्षम होता है.
Meta AI WhatsApp चैट्स में कैसे उपयोग करें:
WhatsApp ग्रुप चैट्स में आप अब Meta AI से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं या सलाह ले सकते हैं. नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आप WhatsApp ग्रुप चैट्स में Meta AI का आसानी से उपयोग कर सकते हैं-
क्या है स्टेप्स:
स्टेप 1 ग्रुप चैट खोलें: जिस ग्रुप चैट में आप AI का उपयोग करना चाहते हैं, उसे खोलें.
स्टेप 2 Meta AI को टैग करें: मैसेज में @ टाइप करें, फिर Meta AI पर क्लिक करें.
स्टेप 3 शर्तें पढ़ें और एक्सेप्ट करें: अब शर्तों को पढ़ें और स्वीकार करें.
स्टेप 4 प्रॉम्प्ट टाइप करें: अपना प्रश्न या प्रॉम्प्ट टाइप करें, फिर एंटर दबाएं.
स्टेप 5 AI का उत्तर: अब मेटा AI आपके सवालों के जवाब के साथ तैयार मिलेगा.
Instagram पर Meta AI कैसे यूज़ करें:
Instagram पर Meta AI का उपयोग करके आप अपने दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ बात कर सकते है. जिसके स्टेप नीचे दिए गए है-
- डायरेक्ट मैसेज खोलें: अपने Instagram Direct Messages सेक्शन में जाएं, जहाँ आप अपने दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ चैट करते हैं.
- चैट खोलें: आप एक नया संदेश शुरू कर सकते हैं या किसी मौजूदा चैट को खोल सकते हैं.
- Meta AI मैसेज टाइपिंग फ़ील्ड में "@" टाइप करें, जो एक पॉप-अप मेनू को ट्रिगर करेगा.
- सेलेक्ट: पॉप-अप मेनू से "Meta AI" को सेलेक्ट करें.
- सवाल पूछें: चैट बॉक्स में अपना प्रश्न या Meta AI से अनुरोध टाइप करें और "सेंड" पर क्लिक करें.
Facebook पर कैसे यूज़ करें Meta AI:
आप फेसबुक पर सीधे पोस्ट के भीतर आप मेटा एआई के साथ बातचीत कर सकते हैं जो फेसबुक के इंटरफ़ेस पर निर्भर करता है. साथ ही आपको इसमें "आस्क मेटा एआई" बटन या आइकन पर क्लिक करें का ऑप्शन मिल सकता है.
फेसबुक पर मेटा एआई का उपयोग किया जा सकता है जो आपके कई कामों को आसान बना देता है. बता दें कि फेसबुक मैसेंजर पर एआई-आधारित चैटबॉट्स का उपयोग करके आप किसी भी प्रकार के सवालों का जवाब जान सकते है. मेटा AI आपकी गतिविधियों और रुचियों के आधार पर ही आपको विज्ञापन दिखाता है.
ऑटोमैटिक फोटो टैगिंग: फेसबुक पर इस AI टूल की मदद से आपकी तस्वीरों में दोस्तों और परिवार के सदस्यों की पहचान हो जाती है. बता दें की यह आपके द्वारा दिए गए कमांड पर ही कार्य करता है.
साथ ही आप फेसबुक के पोर्टल डिवाइस में मेटा एआई आधारित वॉयस असिस्टेंट का उपयोग किया जा सकता है. मेटा एआई की मदद से विभिन्न भाषाओं में पोस्ट और कमेंट्स का अनुवाद किया जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation