Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से व्हाइट पेपर/श्वेत पत्र, दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे, 'भारत' आटा, यूनिफॉर्म सिविल कोड आदि शामिल हैं.
1. 'व्हाइट पेपर' और 'ब्लैक पेपर' में क्या है अंतर? समझें यहां
हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने विस्तारित बजट सत्र में एक व्हाइट पेपर/श्वेत पत्र (White Paper) पेश किया है. जिसमें यूपीए सरकार (2004-2014) के पिछले 10 सालों में देश की आर्थिक प्रगति पर प्रकाश डाला गया है. सरकार की ओर से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने श्वेत पत्र पेश किया. वहीं 'श्वेत पत्र' पर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने 'ब्लैक पेपर' (Black Paper) जारी किया है जिसके बाद से यह बजट सत्र का मुख्य मुद्दा बन गया है. आगामी आम चुनावों को देखते हुए सरकारं ने पिछले 10 सालों में हासिल की गयी उपलब्धियों को जनता के सामने पेश करना चाहती है.
2. फुटबॉल में रेड और येलो कार्ड के बाद आया ब्लू कार्ड, किस गलती पर होगा यूज़? पढ़ें
दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल में रेड और येलो कार्ड के बाद ब्लू कार्ड को लाने की तैयारी में है. इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन बोर्ड (आईएफएबी) ने हाल ही में ब्लू कार्ड का खेल के दौरान ट्रायल किया जायेगा. आईएफएबी फुटबॉल खेल के लिए नियम बनाने के लिए उत्तरदायी है. 1970 के फुटबॉल विश्व कप के बाद फुटबॉल में नए कार्ड को लांच करने की तैयारी की जा रही है. जल्द ही इसके बारें में आधिकारिक सूचना दी जाएगी. इस सीज़न में वेल्स में पहले से ही टेस्टिंग के तहत इस कार्ड का उपयोग किया जा चुका है.
3. किन छह राज्यों को जोड़ेगा भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे? जानें
भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसके साल 2024 के अंत तक पूरा भी हो जाने की उम्मीद है. पिछले साल अक्टूबर में पीएम मोदी ने इस एक्सप्रेसवे के वडोदरा-मुंबई ट्रेंच का उद्घाटन किया था. यह अब तक का भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1 लाख करोड़ रुपये है. यह देश का सबसे लंबा और व्यस्त एक्सप्रेसवे होगा और इसकी लम्बाई 1,350 किमी है. पिछले साल जनवरी में पीएम मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट ब्लॉक का उद्घाटन किया था.
4. पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की लिस्ट और उनका कार्यकाल यहां देखें
पाकिस्तान भारत का एक पड़ोसी देश है जिसकी राजनीतिक स्थिरता में काफी कमी देखी जाती है. समय-समय पर पाकिस्तान की राजनीति में बड़े से बड़े बदलाव देखने को मिलते रहते है. देश की राजनीति में पाक आर्मी का भी रोल देखा गया है. 14 अगस्त, 1947 को पाकिस्तान को आजादी मिलने के बाद से एक भी प्रधानमंत्री ने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. लियाकत अली खान सबसे अधिक समय तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया है.
5. कहां-कहां मिलेगा सरकार द्वारा 29 रुपये में लॉन्च किया गया 'भारत' चावल? जानें
केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में जनता के लिए एक और बड़ी खुशखबरी दी है सरकार ने 'भारत' आटा और दाल के बाद जनता के लिए कम दाम पर 'भारत' चावल लांच किया है. पिछले एक साल में अनाज की खुदरा कीमतों में 15 प्रतिशत की वृद्धि को देखते हुए इस फैसले को अहम माना जा रहा है. सरकार अब देश की आम जनता को सस्ते कीमत पर अच्छे किस्म के चावल उपलब्ध करा रही है. गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल गैर बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगा दी थी. खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 'भारत' चावल लांच किया.
6. Uniform Civil Code: उत्तराखंड में शादी-तलाक और लिव-इन सहित बदलेंगे कई नियम, यहां पढ़ें डिटेल्स
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को विधानसभा सदन में पेश कर दिया है. इस विधेयक को अब आगे राज्यपाल के पास भेजा जायेगा. वहीं विपक्षी दल इस बिल पर हंगामा करते हुए चर्चा की मांग कर रहे है. इस बिल के पास हो जाने के बाद यह कानून बन जायेगा. इसके साथ ही उत्तराखंड देश में यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बन जायेगा. इसके बाद राज्य में कई नियमों में परिवर्तन हो जायेंगे और समाज से जुड़ी कई चीजे क़ानूनी दायरें में आ जाएँगी.
7. गोवा में 'इंडो-चाइनीज़' डिश गोभी-मंचूरियन पर क्यों लगा बैन, जानें
गोभी मंचूरियन भारतीयों द्वारा पसंद किये जाने वाले फ्यूज़न डिशों में से एक है लेकिन भारतीय राज्य गोवा में इसको लेकर एक नया बवाल सामने आ गया है. चलिये जानते है इस 'इंडो-चाइनीज़' डिश पर क्यों बैन लगाया गया. फूलगोभी के फूलों को मसालेदार और तीखी चटनी के साथ मिक्स करके बनाया जाने वाला यह डिश गोवा के मापुसा में स्वच्छता संबंधी कारणों से बैन कर दिया गया है. यह शाकाहारी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इसे चिकन मंचूरियन के लोकप्रिय विकल्प के रूप में माना जाता है.
8. स्पेस में सबसे अधिक समय बिताने वाले अंतरिक्ष यात्री कौन है?
रूसी अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनोनेंको (Oleg Kononenko) ने 878 दिन या लगभग ढाई साल से अधिक समय तक अंतरिक्ष में रहने के साथ ही अंतरिक्ष में सबसे अधिक समय बिताने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. रूस के अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के अनुसार, ओलेग कोनोनेंको ने अपने हमवतन गेन्नेडी पडल्का द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. पडल्का ने पांच अंतरिक्ष मिशनों के दौरान स्पेस में 878 दिन, 11 घंटे, 29 मिनट और 48 सेकंड का समय बिताया था.
9. जानें अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर की ये पांच विशेषतायें, जिसका पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी 14 फरवरी को करेंगे. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के कुछ ही हफ्तों बाद ही इस तरह के आयोजन में पीएम मोदी एक बार फिर शामिल होने जा रहे है.अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी अबू धाबी के शेख जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे जहां लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम का नाम "अहलान मोदी (हैलो मोदी)" रखा गया है.
10. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज कौन है? देखें यहां
टेस्ट क्रिकेट का फॉर्मेट दुनिया में काफी पसंद किया जाता है जो दर्शकों को काफी आकर्षित करता है. टेस्ट मैच में प्रत्येक टीम दो पारियां खेलती है साथ ही यह पांच दिनों तक खेलने के लिए निर्धारित होता है. टेस्ट क्रिकेट एकदिवसीय क्रिकेट (वनडे) और T20 फॉर्मेट से काफी अलग होता है. टेस्ट फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज या गेंदबाज की असली अग्निपरीक्षा होती है. इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा जाता है. टेस्ट क्रिकेट रेड और पिंक बॉल से खेला जाता है. इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी का भी काफी अहम रोल होता है.
यह भी पढ़े: Pradhanmantri Suryoday Yojana: किसे मिलेगा लाभ और कौन से डॉक्यूमेंट है जरुरी? जानें सबकुछ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation