Delhi Mumbai Expressway: भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसके साल 2024 के अंत तक पूरा भी हो जाने की उम्मीद है. पिछले साल अक्टूबर में पीएम मोदी ने इस एक्सप्रेसवे के वडोदरा-मुंबई ट्रेंच का उद्घाटन किया था.
यह अब तक का भारत का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1 लाख करोड़ रुपये है. यह देश का सबसे लंबा और व्यस्त एक्सप्रेसवे होगा और इसकी लम्बाई 1,350 किमी है. पिछले साल जनवरी में पीएम मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट ब्लॉक का उद्घाटन किया था.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे मार्ग एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) द्वारा तैयार किया जा रहा है. इसका रखरखाव भी एनएचएआई के द्वारा किया जा रहा है.
24 घंटे का सफ़र सिर्फ 12 घंटे में:
इस एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के पूरे हो जाने के बाद दिल्ली से मुंबई का सफ़र और आसान हो जायेगा. अभी मुंबई से दिल्ली जाने में लगभग 24 घंटे का समय लगता है लेकिन इस एक्सप्रेसवे के पूरी तरीके से शुरू हो जाने के बाद यह समय सीधे घटकर 12 घंटे का हो जायेगा. साथ ही इस एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने के बाद बड़े शहरों की रोड कनेक्टिविटी में काफी सुधार हो जायेगा.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हाईलाइट्स:
- दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट है. इसकी कुल लम्बाई 1,350 किमी है.
- यह एक्सप्रेसवे देश के प्रमुख शहरों कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत को कनेक्ट कर रहा है.
- इस पूरे एक्सप्रेसवे पर 30 लेन टोल प्लाजा बनाये जा रहे है. जिससे गुजरते समय गाड़ियों का वेट-टाइम (Wait-time) 10 सेकंड से भी कम का है.
- इस एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए कार पार्किंग. फ्यूल पंप, रेस्टोरेंट, सर्विस एरिया, टॉयलेट, चिल्ड्रेन प्ले एरिया आदि की व्यवस्था की जा रही है.
- यह भारत का पहला एक्सप्रेसवे होगा जिसमें 2.5 किमी वन्यजीव क्रॉसिंग होगी.
- इस प्रोजेक्ट को 52 पैकेजों में विभाजित किया गया है, जिनकी लंबाई 8 किमी से 46 किमी तक है.
- यह एक्सप्रेसवे 93 पीएम गति शक्ति आर्थिक नोड्स 13 बंदरगाहों, आठ प्रमुख हवाई अड्डों और 8 मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. साथ ही आगामी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को भी कनेक्ट करेगा.
- इसे 8-लेन तक के लिए डिज़ाइन किया गया है जिसे यातायात के आधार पर बढ़ाया जा सकता है.
Get ready to witness the marvel of connectivity!
— MyGovIndia (@mygovindia) February 7, 2024
Check out the first look of the Delhi-Vadodara-Mumbai Expressway, where speed meets efficiency. #MyGov brings you an exclusive glimpse of this game-changing infrastructure.#DelhiMumbaiExpressway#Infrastructure pic.twitter.com/oHVpMqbFrR
किन 6 राज्यों को करेगा कनेक्ट:
यह एक्सप्रेसवे कुल छह राज्यों से होकर निकल रहा है. इन राज्यों में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल है. यह एक्सप्रेसवे गुड़गांव से शुरू होगा और राजस्थान में जयपुर और सवाई माधोपुर, मध्य प्रदेश में रतलाम और गुजरात में वडोदरा से होकर मुंबई तक जायेगा.
राज्यवार एक्सप्रेसवे की लम्बाई:
राज्य | लम्बाई |
दिल्ली एनसीआर | 12 किमी |
हरियाणा | 126 किमी |
राजस्थान | 373 किमी |
मध्य प्रदेश | 244 किमी |
गुजरात | 426 किमी |
महाराष्ट्र | 171 किमी |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation