टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 08 जून 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से ग्लोबल पीस इंडेक्स 2018 और बिज़नेस फर्स्ट पोर्टल शामिल है.
ग्लोबल पीस इंडेक्स 2018: भारत 137 वें स्थान पर
इंस्टिट्यूट फॉर इकनॉमिक्स ऐंड पीस (आईईपी) द्वारा जारी किए गए ग्लोबल पीस इंडेक्स 2018 में भारत 163 देशों की सूची में 137 वें स्थान पर रहा.
भारत वर्ष 2017 में इस सूची में 141वें स्थान पर था और इस बार भारत की रैंकिंग में चार स्थान की बढ़ोतरी का कारण हिंसक अपराध के स्तर में कमी को बताया जा रहा है. इस सूची के मुताबिक विश्व का सबसे शांतिपूर्ण देश आइसलैंड है, शांतिपूर्णता के मामले मंथ आइसलैंड की यह सर्वोच्च स्थिति वर्ष 2008 से ही बनी हुई है.
उत्तर प्रदेश और झारखंड की 40% आबादी तंबाकू का सेवन करती है: रिपोर्ट
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा हाल ही में वैश्विक व्यस्क तंबाकू सर्वेक्षण (Global Adult Tobacco Survey - GATS) रिपोर्ट जारी की गई. यह इस सर्वेक्षण का दूसरा चरण था जिसे GATS-2 नाम से भी जाना जाता है.
सर्वेक्षण के दूसरे चरण की रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश और झारखंड की 30 से 40 प्रतिशत आबादी विभिन्न रूपों में तंबाकू का सेवन करती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में तंबाकू के उपभोग में लगातार कमी आ रही है लेकिन उत्तर-पूर्व और हिंदी भाषी राज्यों में तंबाकू उपभोग अब भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है.
पंजाब सरकार ने ‘बिज़नेस फर्स्ट पोर्टल’ लॉन्च किया
पंजाब सरकार द्वारा राज्य में व्यवसाय को सरल बनाने हेतु ‘बिज़नेस फर्स्ट पोर्टल’ लॉन्च किया गया. इस पोर्टल का उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने अनावरण किया.
यह ऑनलाइन पोर्टल उद्योगपतियों को विनियामक निकासी और वित्तीय स्वीकृति के लिए सुविधाजनक बनाते हुए एक ही मंच पर सभी सुविधाएं प्रदान करेगा. राज्य सरकार ने उद्यमियों को नई औद्योगिक नीति के तहत उदार प्रोत्साहन प्रदान कर आर्थिक विकास में तेजी लाने का फैसला किया है जिसके तहत यह पोर्टल लॉन्च किया गया.
विश्व बैंक ने 6,000 करोड़ की ‘अटल भूजल योजना’ को अनुमति प्रदान की
विश्व बैंक ने 6000 करोड़ की लागत से जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय की केंद्रीय क्षेत्र योजना को अनुमति प्रदान की है.
योजना को विश्व बैंक की सहायता से 2018-10 से 2022-23 की पांच वर्षीय कालावधि में कार्यान्वित किया जाना है. मंत्रालय की वित्त व्यय समिति पहले ही योजना के प्रस्ताव की अनुशंसा कर चुकी है और परियोजना के लिये मंत्रालय जल्द ही मंत्रिमण्डल की मंजूरी लेगा.
ऑपरेशन निस्तार द्वारा भारतीय नौसेना ने सोकोट्रा द्वीप से 38 भारतीय को सकुशल बचाया
भारतीय नौसेना ने यमन के सोकोट्रा द्वीप पर फंसे 38 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला. दस दिन पहले इस इलाके में आये चक्रवात के कारण यह लोग इस क्षेत्र में फंस गए थे, जिन्हें बचाने के लिए भारत ने यह अभियान आरंभ किया था.
'ऑपरेशन निस्तार' के तहत भारतीयों को बाहर निकाला गया. यह ऑपरेशन सोकोट्रा तट पर चलाया गया और उन्हें वापस भारत लाने के लिए भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सुनयना को भेजा गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation