Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 01 मार्च 2023 – रविन्द्र जडेजा, वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, सौर वैज्ञानिक निकोला फॉक्स
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 01 मार्च 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से रविन्द्र जडेजा, वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और सौर वैज्ञानिक निकोला फॉक्स आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 01 मार्च 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से रविन्द्र जडेजा, वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और सौर वैज्ञानिक निकोला फॉक्स आदि शामिल हैं.
वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का पद संभाला लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने
लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का पद आज ग्रहण कर लिया. रक्षा मंत्रालय के अनुसार उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू का स्थान लिया है. सेना में उप प्रमुख के रूप में पदभार संभालने से पहले, वह सेना मुख्यालय में उप सेना प्रमुख (रणनीति) के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू ने जयपुर स्थित सप्त शक्ति कमान संभाली है. अपना पदभार ग्रहण करने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उन्हें साउथ ब्लाक में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
कपिल देव के साथ रविन्द्र जडेजा विशेष क्लब में हुए शामिल
भारत के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने इतिहास रचते हुए भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव के साथ एक विशेष क्लब में शामिल हो गए है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो भारत चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में चल रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल के दौरान रविन्द्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन और 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए है. इससे पहले यह कारनामा भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने कर दिखाया है.
पश्चिमी नौसेना कमान के प्रमुख बने वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी
वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पश्चिमी नौसेना कमान का पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह का स्थान लिया है. फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, वह डिफेन्स मिनिस्ट्री के नौसेना प्रभाग के एकीकृत मुख्यालय में कार्मिक प्रमुख के रूप में कार्यरत थे.
निकोला फॉक्स बनी NASA की पहली महिला साइंस चीफ
सौर वैज्ञानिक निकोला फॉक्स (Nicola Fox) को नासा ने एजेंसी के साइंस चीफ के रूप में नियुक्त किया है. नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने घोषणा की कि डॉ. निकोला फॉक्स को तत्काल प्रभाव से वाशिंगटन स्थित नासा मुख्यालय में एजेंसी के विज्ञान मिशन निदेशालय के सहयोगी प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है. निकोला फॉक्स एक अनुभवी सौर वैज्ञानिक है, जिस कारण उनको यह अहम जिम्मेदारी दी गयी है. इससे पहले इस पद पर स्विस-अमेरिकी साइंटिस्ट थॉमस ज़ुर्बुचेन (Thomas Zurbuchen) थे, जो वर्ष 2016 से निदेशालय का नेतृत्व कर रहे थे.
अब आपका Aadhaar हुआ और सिक्योर
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 'आधार' को और सिक्योर करते हुए एक नई तकनीक को लांच किया है. इसकी मदद से फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण और स्पूफिंग प्रयासों को तेजी से जांचा जा सकता है जो किसी भी आधार यूजर के डेटा को सुरक्षित रखने में मददगार साबित होगा.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS