Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 02 मार्च 2023 – 70 HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट, विमेन्स प्रीमियर लीग, असेंबली इलेक्शन

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 02 मार्च 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से 70 HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट, विमेन्स प्रीमियर लीग और असेंबली इलेक्शन आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 02 March 2023
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 02 March 2023

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 02 मार्च 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से 70 HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट, विमेन्स प्रीमियर लीग और असेंबली इलेक्शन आदि शामिल हैं.

ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ अवार्ड से सम्मानित

एशियन चेस फेडरेशन ने भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया है. पिछले साल आयोजित 44वें शतरंज ओलंपियाड में डी गुकेश ने 9/11 के रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया था. 44वें शतरंज ओलंपियाड का आयोजन पिछले साल महाबलीपुरम में किया गया था, जिसमें बेहतर प्रदर्शन के दम पर ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने एशियन चेस फेडरेशन का यह अवार्ड जीता.

70 HTT-40 बेसिक ट्रेनर विमानों की खरीद को मंजूरी

केंद्र सरकार ने देश की वायु रक्षा क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 70 HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की खरीद को मंजूरी दे दी है. यह पूरी डील छह हजार 828 करोड़ की है. इस डील के तहत, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड इन विमानों की आपूर्ति अगले छह साल की अवधि में करेगी. HTT-40 का अधिग्रहण इंडियन एयरोस्पेस इको सिस्टम को और मजबूती प्रदान करेगा साथ ही 'आत्मनिर्भर भारत' के प्रयासों को और आगे बढ़ाएगा.

सभी मैचों के लिए महिलाओं की फ्री एंट्री, महिला दिवस से पहले बड़ी सौगात

पहली बार आयोजित हो रहे विमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) के सभी मैचों के लिए BCCI ने महिलाओं के लिए स्टेडियम में एंट्री फ्री कर दिया है. BCCI की ओर से महिला दिवस से पहले विमेन्स प्रीमियर लीग को लेकर यह एक बड़ी सौगात है. इसके अतिरिक्त पुरुष फैन्स के लिए भी टिकट की कीमत अधिक नहीं रखी गयी है. पुरुषों के लिए टिकट की कीमत ₹100 और ₹400 रखी गई है.

यहां देखें असेंबली इलेक्शन के पार्टी वाइज रिजल्ट

त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है. त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा की 58 सीटों पर काउंटिंग जारी है. चुनाव आयोग की ओर से तीनों राज्यों में काउंटिंग की विशेष व्यवस्था की गयी है.   त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन बढ़त बनाये हुए है. जबकि सीपीएम-कांग्रेस गठबंधन पीछे चल रही है. मुख्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी डॉ माणिक साहा बारदोवाली सीट से आगे चल रहे हैं.

रविन्द्र जडेजा ने रचा इतिहास, कपिल देव के साथ विशेष क्लब में हुए शामिल 

भारत के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने इतिहास रचते हुए भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव के साथ एक विशेष क्लब में शामिल हो गए है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो भारत चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में चल रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल के दौरान रविन्द्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन और 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए है. 

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play