Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 03 मार्च 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से इंडियन मेंस हॉकी टीम के नए कोच, वियतनाम के नए राष्ट्रपति और विश्व वन्यजीव दिवस आदि को शामिल किया गया हैं.
चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. अपने आदेश में माननीय सर्वोच्च न्यायलय ने कहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्क्ति प्रधानमंत्री, देश के मुख्य न्यायाधीश और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की एक कमेटी के माध्यम से की जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय बेंच ने फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ की अध्यक्षता जस्टिस केएम जोसेफ कर रहे थे, इस बेंच में उनके अतिरिक्त जस्टिस अजय रस्तोगी, अनिरुद्ध बोस, हृषिकेश रॉय और सी टी रविकुमार भी शामिल थे.
वो वान थुओंग चुने गए वियतनाम के नए राष्ट्रपति
वियतनाम के नए राष्ट्रपति के रूप में वो वान थुओंग (Vo Van Thuong) को चुन लिया गया है. पिछले महीने एक व्यापक भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के बीच तत्कालीन राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक ने अचानक इस्तीफा दे दिया था. वो वान थुओंग, सीपीवी के पोलित ब्यूरो के सबसे कम उम्र के सदस्य है. 52 वर्षीय थुओंग को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने देश के नए राष्ट्रपति के रूप में नामित किया है. थुओंग का जन्म 13 दिसम्बर 1970 को हुआ था. 22 मई 2016 को, उन्हें 14वीं नेशनल असेंबली (2016-2021) के सदस्य के रूप में चुना गया था.
जानें शहरीकरण कैसे प्रभावित कर रहा वन्यजीव संरक्षण को
World Wildlife Day 2023: विश्व वन्यजीव दिवस या वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे (World WildLife Day) प्रतिवर्ष 03 मार्च को वन्यजीव संरक्षण के बारें में लोगों को जागरूक करने और वन्यजीव और मानव सम्बन्ध के मध्य संतुलन बनाये रखने के लिए किये जा रहे प्रयासों को मान्यता देने के लिए मनाया जाता है. विश्व वन्यजीव दिवस प्रतिवर्ष किसी विशेष थीम के आधार पर मनाया जाता है. इस बार का थीम पार्टनरशिप फॉर वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन (Partnership for wildlife conservation) है. इस वर्ष वन्यजीवों एवं वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन (CITES) की 50वीं वर्षगांठ भी है. भारत में वर्ष 1972 में वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम लाया गया था जो वन्यजीवों वनस्पतियों के संरक्षण, उनके आवासों के प्रबंधन एवं विनियमन से सम्बंधित था.
क्रेग फुल्टन बने इंडियन मेंस हॉकी टीम के कोच
साउथ अफ्रीका के क्रेग फुल्टन को भारतीय पुरुष हॉकी टीम का नया कोच बनाया गया है. एफआईएच प्रो लीग से पहले टीम इंडिया के लिए नए कोच की नियुक्ति अहम है. 2023 पुरुष हॉकी विश्व कप के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. एक इंटरनेशनल प्लेयर के रूप में फुल्टन 1996 और 2004 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और 2002 के पुरुष हॉकी विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था. वर्ष 2004 में फुल्टन और उनकी पत्नी एक ही ओलंपिक खेलों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले विवाहित जोड़े बने.
अल नेयादी स्पेस स्टेशन जानें वाले यूएई के दूसरे अंतरिक्ष यात्री बनें
Crew-6 Mission: सुल्तान अल नेयादी (Sultan Al Neyadi) अंतरिक्ष में जानें वाले संयुक्त अरब अमीरात के दूसरे अंतरिक्ष यात्री बनने जा रहे है. इस मिशन को 6। कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से लांच किया गया. अल नेयादी अंतरिक्ष में छह महीने का समय बिताने वाले पहले अरब अंतरिक्ष यात्री होंगे. सुल्तान अल नेयादी और चालक दल के अन्य सदस्य 24 फरवरी को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में लॉन्च डे गतिविधियों की प्रैक्टिस की थी. हज्जा अल मंसूरी (Hazza Al Mansouri) यूएई के पहले अंतरिक्ष यात्री थे जिन्होंने स्पेस की यात्रा की थी. इससे पहले वह संयुक्त अरब अमीरात के सबसे कम उम्र के F-16 फाइटर पायलट थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation