Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 05 सितंबर 2023 के अंतर्गत आज के टॉप करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से 'भारत' या 'इंडिया' की बहस, G20 समिट नई दिल्ली, विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा आदि शामिल हैं.
कैसे मिला था देश को 'INDIA' नाम
भारत के सभी लोग अभी तक देश को 'भारत' और 'इंडिया' दोनों नामों से बुलाते है लेकिन हाल के समय में देश में एक नई बहस शुरू हो गयी है. क्या अब देश का नाम सिर्फ 'भारत' ही हो जायेगा, क्या 'इंडिया' शब्द को हमेशा के लिए हटा दिया जायेगा. मीडिया में चर्चा है कि मोदी सरकार 18 से 22 सितंबर तक चलने वाले विशेष सत्र में संविधान से 'इंडिया' शब्द हटाने का प्रस्ताव ला सकती है. देश के नाम को बदलने का विषय इससे पहले भी चर्चा में आ चुका है. नाम बदलने के प्रयास पहले भी किये जा चुके है. साल 2015 में गोरखपुर के तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ ने एक प्राइवेट बिल पेश करके 'इंडिया दैट इज भारत' की जगह 'इंडिया दैट इज हिंदुस्तान' करने की मांग की थी.
क्या है G20, जिसकी मेजबानी कर रहा भारत
ग्रुप ऑफ़ 20 या G20 देशों की शीर्ष बैठक 09 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली में आयोजित होने जा रही है. वर्ष 2023 G20 शिखर सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है. इस G20 बैठक में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, जापान सहित तमाम बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि G20 क्या है और इसका गठन क्यों किया गया है? चलिये हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देते है.
ODI World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा
विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गयी है. भारत में विश्व कप 2023 का आयोजन पांच अक्तूबर से 19 नवंबर तक किया जायेगा. टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की चयन समिति ने विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया है. एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच राहुल द्रविड़ के बीच बैठक हुई थी. यह अभी प्रोविजनल टीम है. आईसीसी के नियम के अनुसार विश्व कप में भाग लेने वाले सभी देशों को अपनी शुरुआती टीम का ऐलान पांच सितंबर तक करना है और 28 सितंबर तक टीम में बदलाव किए जा सकते हैं.
किन देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भारतीय मूल के है?
भारतीय हमेशा से ही प्रतिभावान रहे है फिर चाहे वह देश के बात हो या विदेश की भारतियों ने हर जगह अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है. विश्व के कई देशों में भारतीय या भारतीय मूल के लोग अपनी अलग पहचान बनाये हुए है. आज के समय में विश्व के कई देशों का नेतृत्व भारतीय मूल के लोग कर रहे है. अभी हाल ही सिंगापुर में हुए राष्ट्रपति चुनाव ने भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) ने जीत दर्ज करते हुए देश के राष्ट्रपति बने है.
दिवाली के दिन भारत खेलेगा वर्ल्ड कप मैच
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत बनाम पाकिस्तान एकदिवसीय विश्व कप मैच को 15 अक्टूबर से बदलकर, एक दिन पहले 14 अक्टूबर 2023 को निर्धारित कर दिया है. साथ ही कुछ अन्य टीमों के मैचों में बदलाव किये गए है. हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मैच 12 अक्टूबर की जगह 10 अक्टूबर को खेला जायेगा. वहीं लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का मैच 13 अक्टूबर के बजाय 12 अक्टूबर को खेला जाएगा. दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का मुकाबला अब अपनी मूल तारीख 14 अक्टूबर की जगह 15 अक्टूबर को खेला जायेगा.
इसे भी पढ़ें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation