Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 07 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से गूगल बार्ड (Google Bard), एरोन फिंच, और भारत और EU ने की तीन वर्किंग ग्रुप्स की स्थापना आदि शामिल हैं.
Google Bard: जानें ChatGPT और Bard में क्या है अंतर?
गूगल ने हाल ही में चैटजीपीटी (ChatGPT) को टक्कर देने के लिए गूगल बार्ड (Google Bard) नामक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित चैटबॉट लांच किया है. साथ ही टेक दिग्गज गूगल ने अपने मौजूदा सर्च इंजन के लिए नए AI टूल्स की भी घोषणा की है. चैटजीपीटी वर्तमान में टिक टॉक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म को पीछे छोड़ते हुए इतिहास में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला यूजर एप्लिकेशन बन गया है. ChatGPT मॉडल लैंग्वेज के रूप में जनरेटिव प्री ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर-3 (GPT-3) का उपयोग करता है. वहीँ गूगल बार्ड, LaMDA पर आधारित है, जो फर्म के डायलॉग एप्लिकेशन सिस्टम के लिए लैंग्वेज मॉडल है.
एरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज एरोन फिंच (Aaron Finch) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वह लंबे समय तक व्हाइट-बॉल क्रिकेट के कप्तान रहे है. उन्होंने सभी फोर्मेट में 254 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया. एरोन फिंच के साथ बड़ी उपलब्धि यह थी कि उनके नेतृत्व में वर्ष 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला T20 वर्ल्ड कप जीता था. आरोन फिंच ने अपना टी20 डेब्यू एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ 12 जनवरी, 2011 को किया था. फिंच ने अपना ODI डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 11 जनवरी 2013 को किया था. ODI में उन्होंने 146 इंटरनेशनल मैच खेले है.
तुर्किये में क्यों आये इतने भूकंप के झटके, जानें आफ्टरशॉक्स क्या होता है?
तुर्किये और सीरिया की सीमा पर आए भीषण भूकंप से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप प्रभावित क्षेत्र में फिर से भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए थे जिस कारण मरने वालो और घायलों की संख्या बढ़ती जा रही है. साथ ही आशंका जताई जा रही है कि अभी भी कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. पहले भूकंप के झटके के बाद 50 से अधिक आफ्टरशॉक्स (Aftershocks) आए, जिसमें 7.5 तीव्रता का झटका भी शामिल है. आफ्टरशॉक्स छोटे भूकंप होते हैं जो बड़े भूकंप या "मेनशॉक" के बाद के दिनों या वर्षों के दौरान एक ही सामान्य क्षेत्र में आते हैं.
India-EU: भारत और EU ने की तीन वर्किंग ग्रुप्स की स्थापना
भारत और यूरोपीय संघ (European Union) ने तीन वर्किंग ग्रुप्स की स्थापना की स्थापना की. साथ ही एक नई व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद (Trade and Technology Council-TTC) की स्थापना की भी घोषणा की है. भारत के साथ टीटीसी यूरोपीय संघ के लिए केवल दूसरी ऐसी परिषद है और भारत के लिए इस तरह का पहला ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल है. यूरोपीय संघ और यूएस ने जून 2021 में एक टीटीसी लॉन्च किया था. इंडिया-ईयू वर्किंग ग्रुप्स में चर्चा के लिए रणनीतिक प्रौद्योगिकियां, डिजिटल कनेक्टिविटी, हरित और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियां, व्यापार और निवेश जैसे मुद्दे शामिल है.
जानें भारत के सबसे बड़े हेलिकॉप्टर मैनुफैक्चरिंग यूनिट के बारें में
पीएम मोदी ने कर्नाटक के तुमकुरू (Tumakuru) में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की हेलिकॉप्टर मैनुफैक्चरिंग यूनिट को राष्ट्र को समर्पित किया. इस अवसर पर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित थे. प्रधानमंत्री ने वर्ष 2016 में इस मैनुफैक्चरिंग यूनिट की आधारशिला रखी थी. यह मैनुफैक्चरिंग यूनिट प्रधानमंत्री के 'आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण को बढ़ावा देगा. यह हेलिकॉप्टर मैनुफैक्चरिंग यूनिट 615 एकड़ में फैला है, जो भारत का अब तक का सबसे बड़ा हेलिकॉप्टर निर्माण इकाई है. इस मैनुफैक्चरिंग यूनिट में प्रतिवर्ष 30 हेलिकॉप्टर का निर्माण किया जायेगा, जिसे बाद में चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 90 हेलिकॉप्टर प्रतिवर्ष किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation