Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 13 फ़रवरी 2023 – इयोन मोर्गन, विमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से इयोन मोर्गन, विमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से इयोन मोर्गन, विमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे आदि शामिल हैं.
क्रिकेट को कहा अलविदा इयोन मोर्गन ने
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. मॉर्गन ने 2019 में इंग्लैंड को 50 ओवर के विश्व कप में शानदार जीत दिलाई थी. उन्होंने रिकॉर्ड 126 एकदिवसीय और 72 T20 में इंग्लैंड की कप्तानी की. दोनों प्रारूपों में कप्तान के रूप में उन्होंने 118 मैचों में इंग्लैंड को जीत दिलाई है.
विमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाडियों की लिस्ट यहाँ देखें
पहले विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी मुंबई के JIO कन्वेंशन सेंटर में चल रही है. जिसमें भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ख़रीदा. वही भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ में ख़रीदा. ऑस्ट्रलियाई ऑलराउंडर एशले गार्डनर को गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ में ख़रीदा.
जानें भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे की ये 10 खासियतें
पीएम मोदी ने देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे के पहले फेज का उद्घाटन किया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे दुनिया के सबसे बेहतर एक्सप्रेसवे में से एक है जो विकासशील भारत की भव्य तस्वीर पेश करता है. पीएम मोदी ने दौसा, राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट सेक्शन (Delhi–Dausa–Lalsot section) को राष्ट्र को समर्पित किया. इसकी लम्बाई 246 किलोमीटर है.
विमेन्स प्रीमियर लीग के ऑक्शन की सभी डिटेल्स यहाँ देखें
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस साल से पहली बार विमेन्स प्रीमियर लीग (WIPL) शुरू करने जा रहा है. इस ओपनिंग सीजन के लिए आज मुंबई में देश-विदेश की महिला खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी बोली लगायेगी. इससे पहले BCCI ने विमेंस टी20 चैलेंज टूर्नामेंट का आयोजन कराया था, जिसमें तीन टीमों ने भाग लिया था. विमेंस टी20 चैलेंज को ख़त्म करके BCCI ने पांच टीमों वाली विमेंस प्रीमियर लीग की घोषणा की है.
एशिया के सबसे बड़े एयरो शो का उद्घाटन किया पीएम मोदी ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयरो शो - एयरो इंडिया 2023 (Aero India 2023) के 14वें संस्करण का भव्य उद्घाटन किया. भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने मेगा एयर शो के उद्घाटन समारोह में फ्लाईपास्ट के दौरान गुरुकुल गठन का नेतृत्व किया. पांच दिनों तक चलने वाले इस एयरो शो में स्वदेशी उपकरणों/प्रौद्योगिकियों के प्रदर्शन के साथ साथ विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी बढ़ाई जाएगी.
इसे भी पढ़े:
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS