Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 13 मार्च 2023 – सिलिकॉन वैली बैंक, बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग, गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड

Mar 13, 2023, 23:52 IST

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 मार्च 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से सिलिकॉन वैली बैंक, बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 13 March 2023
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 13 March 2023

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 मार्च 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से सिलिकॉन वैली बैंक, बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड आदि शामिल हैं.

जानें कैसे प्रभावित करेगा सिलिकॉन वैली बैंक संकट इंडियन स्टार्टअप इकोसिस्टम को

अमेरिका के कमर्शियल बैंक, सिलिकॉन वैली बैंक के मौजूदा आर्थिक संकट का असर दुनिया के कई देशों पर देखा जा रहा है वही भारत भी इससे अछूता नहीं है. सिलिकॉन वैली बैंक के पतन का असर भारत सहित दुनिया के कई देशों के आर्थिक बाजार पर पड़ा है. बाइडन प्रशासन ने सिलिकॉन वैली बैंक को राहत पैकेज देने से इंकार कर दिया है. यह खबर भारत के लिए नजरिये से इसलिए चिंताजनक है क्योंकि इस बैंक ने भारत के कई स्टार्टअप्स में निवेश किया हुआ है. सिलिकॉन वैली के इस तरह से वित्तीय संकट में आने से अमेरिका सहित पूरी दुनिया के मार्केट को प्रभावित किया है.

जीता ऑस्कर पुतिन के आलोचक नवालनी पर बनी डॉक्यूमेंट्री ने

लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित 95वें ऑस्कर अवार्ड्स इवेंट में जेल में बंद रूसी विपक्षी नेता अलेक्सी नवालनी पर बनी डॉक्यूमेंट्री ने ऑस्कर अवार्ड जीत लिया. इस अवसर पर नवालनी की पत्नी ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में अपने पति के लिए दिल छू लेने वाला संदेश दिया. गौरतलब है कि 95वें ऑस्कर अवार्ड्स सेरेमनी का आयोजन लॉस एंजिल्स में किया गया. अलेक्सी नवालनी एक रुसी राजनेता है और उन्हें रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन का आलोचक माना जाता है, फ़िलहाल वह जेल में है.

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता RRR के सॉन्ग 'नाटू नाटू' ने

95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' का सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीत लिया है. वही 95वें अकादमी पुरस्कारों में भारत की डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) ने इतिहास रचते हुए बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर जीत लिया है.

PM बने गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड के गवाह

कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी ने विश्व के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफ़ॉर्म का उद्घाटन किया. पीएम ने श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुबली जंक्शन पर स्थित 1,507-मीटर लंबे प्लेटफ़ॉर्म को देश को समर्पित किया. श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी (Shree Siddharoodha Swamiji) हुबली जंक्शन इंडियन रेलवे के दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन में आता है. यह रेलवे प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म बन गया है और इसका रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है. इस दौरान पीएम ने आईआईटी धारवाड़ का भी उद्घाटन किया.

राम चंद्र पौडेल नेपाल के नए राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ

राम चंद्र पौडेल नेपाल के नए राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ ले ली है. नेपाल में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में राम चंद्र पौडेल ने जीत हासिल की थी और उन्हें नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में चुन लिया गया था. वह मौजूदा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का स्थान लिया, जिनका कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो गया. इस चुनाव में नेपाली कांग्रेस के नेता पौडेल को 8 राजनीतिक पार्टियों का समर्थन प्राप्त था. उनकी इस जीत पर सभी समर्थक दलों ने उनको बधाई दी है साथ ही नेपाली कांग्रेस के प्रमुख शेर बहादुर देउबा ने ट्वीट के माध्यम से उनको बधाई दी है.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News