Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 16 फ़रवरी 2023 – सौर आधारित ड्रोन 'सूरज', ChatGPT-संचालित AI चैटबॉट, दीप्ति शर्मा

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 16 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से सौर आधारित ड्रोन 'सूरज', ChatGPT-संचालित AI चैटबॉट और दीप्ति शर्मा आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 16 February 2023
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 16 February 2023

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 16 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से सौर आधारित ड्रोन 'सूरज', ChatGPT-संचालित AI चैटबॉट और दीप्ति शर्मा आदि शामिल हैं.

संयुक्त राष्ट्र के इस आयोग की अध्यक्षता करेगा भारत

भारत को संयुक्त राष्ट्र सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. यह फैसला सामाजिक विकास आयोग की 13वीं पूर्ण बैठक-61वें सत्र में लिया गया. संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि राजदूत रुचिरा कंबोज ने भारत की ओर से आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर रुचिरा ने कहा कि "सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में भारत की ओर से निर्वाचित होना मेरे लिए सम्मान की बात है."

सौर आधारित ड्रोन 'सूरज' लांच किया गरुड़ एयरोस्पेस ने

बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया शो में भारत के ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस (Garuda Aerospace) ने सौर आधारित ड्रोन 'सूरज' को लांच किया. यह ड्रोन हाई एल्टीट्यूड वाला आईएसआर ड्रोन है जिसे विशेष रूप से निगरानी कार्यों के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस हाई टेक ड्रोन को डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष और रक्षामंत्री के वर्तमान प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ सतीश रेड्डी ने लांच किया. इसकी मदद से बॉर्डर एरिया की निगरानी में काफी मदद मिलेगी.

वोटिंग जारी त्रिपुरा में

त्रिपुरा विधानसभा की कुल 60 सीटों पर मतदान जारी है, मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चलेगा. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भी विधानसभा चुनाव 2023 में आपना वोट डाला और लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में कुल 259 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत अपना रहे है. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन, सीपीएम-कांग्रेस गठबंधन और टिपरा मोथा (Tipra Motha) के बीच 60 सीटों पर बहुकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है.

जानें ChatGPT-संचालित AI चैटबॉट की खासियत

भारत में Lexi नामक चैटजीपीटी-संचालित एआई चैटबॉट लांच हो गया है. चैटजीपीटी-संचालित भारतीय चैटबॉट को फिनटेक कंपनी वेलोसिटी (Velocity) ने लांच किया है. इसे चैटजीपीटी का भारतीय संस्करण माना जा रहा है. चैटबॉट एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो यूजर के सवालों को समझने और उनका जवाब देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) का प्रयोग करता है. साथ ही यह मानव वार्तालाप को फॉलो करता है. चैटबॉट विशिष्ट ट्रिगर्स और एल्गोरिदम के आधार पर कार्य करता है.

रचा इतिहास दीप्ति शर्मा ने

भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इतिहास रचते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दीप्ति T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाली भारत की पहली गेंदबाज बन गयी है. दीप्ति शर्मा ने यह उपलब्धि आईसीसी महिला विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रुप B के एक अहम मुकाबले में हासिल किया. उन्होंने यह मुकाम भारत की लेग स्पिनर पूनम यादव को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया.

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS
Read the latest Current Affairs updates and download the Monthly Current Affairs PDF for UPSC, SSC, Banking and all Govt & State level Competitive exams here.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play