Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 18 जुलाई 2023 के अंतर्गत आज के टॉप करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से पूर्व सीएम ओमान चांडी का निधन, सहारा रिफंड पोर्टल', विंबलडन ग्रैंड स्लैम 2023 आदि शामिल हैं.
केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी का निधन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी का मंगलवार (18 जुलाई) को निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए थे. केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरन और चांडी के परिवार ने उनके निधन की जानकारी साझा की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के निधन की जानकारी देते हुए उनके बेटे ने ओमान चांडी के फेसबुक पेज पर लिखा कि अप्पा नहीं रहे.
ऑस्ट्रेलिया के बीच पर मिला धातु से बना रहस्यमयी ऑब्जेक्ट?
हमारा समुद्र रहस्यों से भरा हुआ है जिसके बारें में जन पाना मानव के लिए हमेशा चुनौती बना रहता है. इसी कड़ी में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के एक समुद्र तट पर एक रहस्यमयी और अज्ञात विशाल धातु का ऑब्जेक्ट देखा गया है, जो बहता हुआ तट के पास आ गया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है. स्थानीय पुलिस संघीय एजेंसियों के साथ मिलकर इस रहस्यमयी ऑब्जेक्ट की मूल जानकारी जुटाने में लगा हुआ है. साथ ही पुलिस ने लोगों को इससे दूर रहने की सलाह दी है. पुलिस ने आगे कहा कि हम सभी से किसी भी निष्कर्ष पर न पहुंचने की अपील करते हैं.
'सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल' लॉन्च
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा समूह के 10 करोड़ से अधिक जमाकर्ताओं को रिफंड वापस दिलाने के उद्देश्य से 'सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल' लॉन्च किया. गृहमंत्री अमित शाह ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि जमाकर्ताओं को पोर्टल पर अपना रेजिस्ट्रेशन कराने के 45 दिनों के भीतर उनको रिफंड मिल जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सहारा समूह की सहकारी समितियों में फंसे जमाकर्ताओं का पैसा सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से वापस किया जायेगा.
कार्लोस अल्काराज़ तीसरे सबसे युवा विंबलडन चैंपियन बने
स्पेन के युवा खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज़ (Carlos Alcaraz) ने इतिहास रचते हुए अपना पहला विंबलडन टाइटल जीत लिया. विंबलडन 2023 के मेंस सिंगल फाइनल में अल्काराज़ ने दिग्गज नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को हरा दिया. 4 घंटे 42 मिनट चले मैराथन मुकाबले में अल्काराज़ ने सर्बिया में स्टार खिलाड़ी जोकोविच को 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से मात देकर अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीता.
कब होगी Chandrayaan-3 की असली परीक्षा? जानें
Chandrayaan-3 Mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बहुप्रतीक्षित चंद्रयान-3 मिशन को 14 जुलाई को दोपहर 2:35 बजे लांच कर दिया जो इस समय मून की ओर बढ़ रहा है. चंद्रयान-3 को GSLV MKIII या LVM3 रॉकेट द्वारा लांच किया गया. चंद्रयान-3 लगभग 40 दिन बाद 23/24 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग कर सकता है. इसका उद्देश्य चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करने का है. यह चंद्रयान-2 का फॉलो-अप मिशन है.
इसे भी पढ़ें:
Current Affairs Hindi One Liners: 18 जुलाई 2023- बीमा के लिए दुनिया का पहला AI टूल
Current affairs quiz in hindi: 18 जुलाई 2023- एक्सपोर्ट प्रीपेयर्डनेस इंडेक्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation