Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 20 अप्रैल 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से सेम सेक्स मैरिज, पामेला चोपड़ा, आईपीएल 2023 आदि शामिल हैं.
सेम सेक्स मैरिज पर सरकार और कोर्ट आमने-सामने
देश में इन दिनों सेम सेक्स मैरिज का विषय काफी चर्चा में है, जिसको लेकर पिछले दो दिनों से देश की शीर्ष अदालत में सुनवाई चल रही है. जाने माने वकील मुकुल रोहतगी सेम सेक्स मैरिज का समर्थन करने वाले याचिकाकर्ताओं का पक्ष रख रहे है. इसके सम्बन्ध में सुप्रीम कोर्ट ने पांच सदस्यों की संविधान पीठ का गठन किया है जो सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट आज तीसरे दिन भी इस मामले पर सुनवाई कर रहा है.
यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का निधन
दिवंगत निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का आज मुंबई में निधन हो गया. पामेला चोपड़ा पिछले 15 दिनों से मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती थीं जहां उनका इलाज चल रहा था. वह 74 वर्ष की थी. पामेला चोपड़ा, फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा और अभिनेता उदय चोपड़ा की मां थी. उनके बेटे आदित्य चोपड़ा की शादी अभिनेत्री रानी मुखर्जी से हुई है. पामेला चोपड़ा का जन्म 1938 में हुआ था. पामेला चोपड़ा, पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थी. डॉक्टरों के अनुसार, उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था.
IPL के इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने की जब भी बात होती है तो सबके दिमाग में केवल एक खिलाड़ी का नाम आता है वह क्रिस गेल, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाये है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स है, जिन्होंने 251 छक्के लगाये है. पहले और दूसरे स्थान के खिलाड़ियों के आकड़ो में बहुत बड़ा अंतर है. गेल ने जहां अपने आईपीएल करियर में 357 छक्के लगाये है वही दूसरे स्थान पर काबिज एबी ने 251 छक्के लगाये है.
अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल यहां देखें
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ हो गया था. आईपीएल 2023 की लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल नीचे दी गई है. साथ ही आप यहां ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की लेटेस्ट और अपडेटेड लिस्ट देख सकते है. आईपीएल के सभी मैचों की टीवी पर लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1HD, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3HD पर प्रसारित किया जा रहा है.
भारत बना दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश
संयुक्त राष्ट्र के हाल के डेटा के अनुसार भारत दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी डेटा के अनुसार, भारत की आबादी 142.86 करोड़ तक पहुँच गयी है. भारत अब आबादी के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. संयुक्त राष्ट्र विश्व जनसंख्या डैशबोर्ड के अनुसार, चीन की जनसंख्या 142.57 करोड़ है. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत की आबादी एक साल में 1.56 फीसदी बढ़ी है. रिपोर्ट के अनुसार भारत की आबादी अब चीन के मुकाबले लगभग 29 लाख अधिक है.
इसे भी पढ़ें:
Current Affairs Hindi One Liners: 20 अप्रैल 2023 - 'साथी पोर्टल' और मोबाइल ऐप
Current Affairs Daily Hindi Quiz: 20 April 2023 - 8वीं भारत-थाईलैंड डिफेन्स डायलॉग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation