Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 20 फ़रवरी 2023 – एसके भगवान कन्नड़ फिल्म निर्देशक, बाफ्टा अवार्ड शो, एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन-2023

Feb 20, 2023, 19:51 IST

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 20 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से एसके भगवान कन्नड़ फिल्म निर्देशक, बाफ्टा अवार्ड शो और एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन-2023 आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 20 February 2023
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 20 February 2023

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 20 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से एसके भगवान कन्नड़ फिल्म निर्देशक, बाफ्टा अवार्ड शो और एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन-2023 आदि शामिल हैं.

पहली बार दो भाई बने भारत के चेस इतिहास में ग्रैंडमास्टर

भारत के 24 वर्षीय चेस प्लेयर विग्नेश एनआर (Vignesh NR) ने जर्मनी के इंटरनेशनल मास्टर इल्जा श्नाइडर को हराकर देश के 80वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने जर्मनी में 24वां नॉर्डवेस्ट कप 2023 टाइटल भी अपने नाम किया. लाइव रेटिंग्स में 2500 पॉइंट्स को पार कर विग्नेश एनआर ने यह मील का पत्थर हासिल किया. इस जीत पर अपने भाई विग्नेश को बधाई देते हुए विसाख ने कहा कि ''अपने भाई को ग्रैंडमास्टर बनते हुए देखना अच्छा लगता है, यह शायद नयी ऊंचाइयों की ओर पहला कदम है. हम और सुधार करने एवं बेहतर खेलने पर ध्यान देंगे”.

इस जर्मन फिल्म ने बाफ्टा अवार्ड शो में जीते सात अवार्ड

ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (बाफ्टा) की घोषणा कर दी गयी है. इस आवर्ड शो में जर्मन फिल्म ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ (All Quiet on the Western Front) ने सात अवार्ड अपने नाम किये है. यह फिल्म इस अवार्ड शो की सबसे चर्चित फिल्म बन कर उभरी है. इस अवार्ड शो में आयरिश फिल्म ‘द बन्शीस ऑफ इनिशेरिन’ (The Banshees of Inisherin) ने चार अवार्ड पर कब्जा किया है. बाफ्टा अवार्ड शो को हॉलीवुड के एकेडमी पुरस्कारों के समकक्ष माना जाता जाता है.

सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़ा विराट ने

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अपने 25,000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे किये. इसके साथ ही किंग कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सबसे तेज 25,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. अब किंग कोहली सबसे तेज 25,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है.

एसके भगवान कन्नड़ फिल्म निर्देशक का निधन

कन्नड़ फिल्मों के मशहूर निर्देशक एसके भगवान का बेंगलुरु में निधन हो गया है वह 89 साल के थे और वह उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे. उनके निधन से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. दिसम्बर 2022 में उनकी तबीयत ख़राब हुई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एसके भगवान ने दोराई राज के साथ कई तरह की फिल्मों का निर्देशन किया था. दोरई राज की मृत्यु के बाद उन्होंने फिल्म निर्माण से ब्रेक ले लिया था.

छात्रों द्वारा बनाये गए 150 सैटेलाइट्स हुए लांच

एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन-2023 को तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले के पट्टीपोलम गांव से लांच किया गया है. यह छात्रों से जुड़ा हुआ एक प्रोग्राम है. इसकी पहल मार्टिन फाउंडेशन द्वारा की गयी है जो डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और स्पेस जोन इंडिया के साथ मिलकर इस मिशन को लांच किया है. इस मिशन प्रोजेक्ट में 100 से अधिक सरकारी स्कूलों के कुल 2000 छात्रों ने हिस्सा लिया. इस लांच कार्यक्रम के दौरान तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन भी मौजूद थी.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News