Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 21 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड, अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस और बीवीआर सुब्रमण्यम आदि शामिल हैं.
स्थापित होगा देश का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट गुजरात में
सेमीकंडक्टर के निर्माण के लिए भारत का पहला प्लांट गुजरात के धोलेरा में स्थापित किया जा रहा है. इसका निर्माण भारतीय कंपनी वेदांता और ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन के एक जॉइंट वेंचर के तहत किया जा रहा है. इस ज्वाइंट वेंचर के तहत अहमदाबाद शहर के पास स्थित धोलेरा में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना की जाएगी. इस जॉइंट वेंचर को कॉर्पोरेट इतिहास के एक सबसे बड़े निवेश के रूप में देखा जा रहा है.
गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया लद्दाख ने
भारत में पहली बार, केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख की पैंगोंग त्सो झील (Pangong Tso lake) में फ्रोजन लेक मैराथन का आयोजन किया गया. इस फ्रोजन लेक मैराथन को पहली बार आधिकारिक तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में सबसे ऊंची फ्रोजन लेक मैराथन के रूप में शामिल किया गया है. पैंगोंग त्सो झील पर इस हाफ मैराथन का आयोजन कल किया गया था. यह झील समुद्र तल से चार हजार 350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. भारत में इस तरह के फ्रोजन लेक मैराथन का आयोजन पहली बार किया गया है.
बेस्ट फिल्म बनी द कश्मीर फाइल्स
हाल ही में दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह 2023 का आयोजन मुंबई में किया गया, जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. इस दौरान कई फ़िल्मी सितारों और उनकी फिल्मों को सम्मानित किया गया. इस अवार्ड शो में विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया. वही रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया.
ऐसे शुरू हुआ था अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
आज पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जा रहा है. प्रतिवर्ष 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है. यह वर्ष 2000 से पूरे विश्व में प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है. इसके मनाये जाने के कारण की बात करें तो यह एकुशे फरवरी, या (बांग्ला में 21वां) 1952 में उस दिन को याद करता है जब ढाका विश्वविद्यालय के छात्रों ने पूर्वी पाकिस्तान में उर्दू को लागू करने के खिलाफ देशव्यापी विरोध शुरू किया था.
बीवीआर सुब्रमण्यम कौन हैं?
पूर्व आईएस ऑफिसर बीवीआर सुब्रमण्यम (BVR Subrahmanyam) को नीति आयोग का नया सीईओ नियुक्त किया गया है. वह परमेश्वरन अय्यर की जगह लेंगे, जिन्हें तीन वर्षो के लिए विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया गया है. छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के IAS ऑफिसर सुब्रमण्यम पिछले साल 30 सितंबर रिटायर हुए थे. सुब्रमण्यम को आंतरिक मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation