Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 26 अप्रैल 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से वॉट्सऐप, 'भारत का प्रथम गांव' प्रकाश सिंह बादल आदि शामिल हैं.
भारत-चीन सीमा पर बसा 'माणा' बना देश का पहला गांव
भारत-चीन सीमा पर बसे उत्तराखंड के सीमांत गांव 'माणा' को सीमा सड़क संगठन (BRO) ने 'भारत के प्रथम गांव' के रूप में घोषित किया है. बीआरओ ने इस गांव के प्रवेश द्वारा पर 'भारत के प्रथम गांव' का साइन बोर्ड लगा दिया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है और लिखा की अब माणा देश का आखिरी नहीं, प्रथम गांव के रूप में जाना जाएगा. 21 अक्टूबर 2022 को पीएम मोदी ने अपने माणा दौरे के दौरान कहा था कि सीमाओं पर बसा हर गांव देश का पहला गांव है.
वॉट्सऐप में आया नया अपडेट जानें इसके बारें में
वॉट्सऐप (WhatsApp) ने यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट लेकर आया है, अब यूजर्स अपने एक वॉट्सऐप अकाउंट को चार अलग फोन में लॉग-इन कर सकेंगे. इस तरह के फीचर का लोग पहले से ही इंतजार कर रहे थे. अभी तक यूजर्स डेस्कटॉप और लैपटॉप जैसे विभिन्न डिवाइसों पर इसका इस्तेमाल तो कर लेते थे, लेकिन फोन पर इस सुविधा का उपयोग नहीं कर पाते थे. लेकिन इस नए अपडेट के साथ यूजर्स अब एक से अधिक फोन पर अपना अकाउंट एक्सेस कर पाएंगे.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन
5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे चुके शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनके निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. बादल को सांस संबंधी दिक्कतों के कारण, मोहाली के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था. इससे पहले जून, 2022 में वह गैस्ट्राइटिस के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे.
भारत की पहली वॉटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि, केरल में देश की पहली वॉटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया. इसके तहत कोच्चि व आसपास के 10 द्वीपों पर लोगों का सफ़र सुगम होगा. इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी मौजूद थे. इस सेवा के शुरू होने से कोच्चि में व उसके आस-पास के क्षेत्रों में प्रदुषण से भी आजादी मिलेगी. इसके अतिरिक्त पीएम मोदी ने राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई साथ ही कुछ नई सुविधाओं का उद्घाटन भी किया.
अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल यहां देखें
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ हो गया था. आईपीएल 2023 मैचों की सभी लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) फ़ोन पर आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप के माध्यम से फ्री में देख सकते है. आईपीएल के सभी मैचों की टीवी पर लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1HD, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3HD पर प्रसारित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:
Current Affairs Hindi One Liners: 26 अप्रैल-16वीं वंदे भारत एक्सप्रेस
Current Affairs Daily Hindi Quiz: 26 April 2023- प्रकाश सिंह बादल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation