Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022, नेशनल चैंपियन और सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च आदि शामिल हैं.
दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने डेविड वॉर्नर 100वें टेस्ट में
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए है इसके साथ ही वह इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के साथ एक विशेष क्लब में शामिल हो गए है. डेविड वार्नर ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन यह मुकाम हासिल किया. मैच के दौरान क्रैम्प के कारण उन्हें 200 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. उनको यह क्रैम्प दोहरा शतक पूरा करने का जश्न मनाने के दौरान आया.
'राइट टू रिपेयर पोर्टल' और NTH मोबाइल ऐप लांच किया पीयूष गोयल ने
खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में 'राइट टू रिपेयर पोर्टल' (right to repair portal ) और NTH मोबाइल ऐप (NTH mobile app) लांच किया है. साथ ही उन्होंने नई दिल्ली में नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन सेंटर का भी अनावरण किया. इसके लिए उपभोक्ता मामलों के विभाग और IIT-BHU, वाराणसी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर भी किये गए है. इसके साथ ही उपभोक्ता आयोगों का क्षमता निर्माण कार्यक्रम भी शुरू किया गया है.
नेशनल चैंपियन बनी निखत ज़रीन और लवलीना बोर्गोहेन
मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन निखत ज़रीन (Nikhat Zareen) ने विमेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर 2022 का शानदार अंत किया. छठी एलीट विमेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप भोपाल में आयोजित की गयी है. वही टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोर्गोहेन (Lovlina Borgohain) ने भी 75 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है.
भारत 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा वर्ष 2035 तक
यूके की सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च (CEBR) की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2035 तक भारत की इकॉनमी $10-ट्रिलियन तक पहुँच जाएगी. साथ ही इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2037 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी होगी. सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च रिपोर्ट के 14वें संस्करण को हाल ही में जारी किया गया है. जिसमें भारत की इकॉनमी पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी है. इस रिपोर्ट की माने तो भारत तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने की रह पर है. भारत वर्तमान में विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनमी है.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का 'लोगो' लांच किया केंद्रीय खेल मंत्री ने
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) 2022 के लोगो का अनावरण किया है. इस बार इन खेलों की मेजबानी मध्य प्रदेश कर रहा है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का यह पांचवां संस्करण होगा जिसका आयोजन 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 के बीच किया जायेगा. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने मध्य प्रदेश के दौरे पर इस खेल के लोगो को लांच किया. इसके अलावा वह विमेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के विजेताओं को पदक भी प्रदान किये.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation