Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 27 फ़रवरी 2023 – Shivamogga airport, ऑस्ट्रेलियन नैशनल यूनिवर्सिटी, सुल्तान अल नेयादी

Feb 27, 2023, 19:55 IST

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से Shivamogga airport, ऑस्ट्रेलियन नैशनल यूनिवर्सिटी और सुल्तान अल नेयादी आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 27 February 2023
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 27 February 2023

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से Shivamogga airport, ऑस्ट्रेलियन नैशनल यूनिवर्सिटी और सुल्तान अल नेयादी आदि शामिल हैं.

पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया Shivamogga airport को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के दौरे पर है, जहाँ उन्होंने आधुनिक सुविधाओं से लैस शिवमोग्गा एयरपोर्ट को देश को समर्पित किया साथ ही उन्होंने कर्नाटक में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. पीएम मोदी ने इसके साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया, गौरतलब है कि कर्नाटक में इस वर्ष विधानसभा चुनाव भी करायें जानें है. पीएम मोदी का इस साल यह पांचवां कर्नाटक दौरा है.

पृथ्वी के केंद्र में एक नए कोर की खोज की साइंटिस्टों ने

ऑस्ट्रेलियन नैशनल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के आंतरिक कोर के भीतर पांचवीं परत का पता लगाया है. इस नई खोज में वैज्ञानिकों का कहना है कि आंतरिक कोर के भीतर एक ठोस गेंद जैसी संरचना का पता चला है जो पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के विकास को सूचित करने में मदद कर सकती है. शोधकर्ताओं ने पिछले दशक के लगभग 200, छः या उससे अधिक तीव्रता के भूकंपों के आंकड़ों का विश्लेषण किया है. हमारी पृथ्वी की आंतरिक संरचना में क्रस्ट, मेंटल, लिक्विड आउटर कोर और सॉलिड इनर कोर की चार परत शामिल है. लेकिन अब वैज्ञानिकों ने हमारे ग्रह के आंतरिक कोर के भीतर एक नई विशिष्ट लेयर का पता लगाया है.

यूएई के दूसरे अंतरिक्ष यात्री होंगे अल नेयादी स्पेस स्टेशन जानें वाले

सुल्तान अल नेयादी (Sultan Al Neyadi) अंतरिक्ष में जानें वाले संयुक्त अरब अमीरात के दूसरे अंतरिक्ष यात्री बनने जा रहे है. इस मिशन को 6। कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से 27 फरवरी को गया. अल नेयादी अंतरिक्ष में छह महीने का समय बिताने वाले पहले अरब अंतरिक्ष यात्री होंगे. नासा ने बताया कि ग्राउंड सिस्टम में किसी समस्या के कारण अभी लॉन्च को रद्द कर दिया गया है. अल नेयादी के अलावा इस स्पेसएक्स क्रू-6 स्पेस मिशन के अन्य सदस्यों में नासा के कमांडर स्टीफन बोवेन (Stephen Bowen), पायलट विलियम होबर्ग और रूसी कॉस्मोनॉट एंड्री फेडेएव हैं.

ऑस्ट्रेलिया बनी छठी बार चैंपियन

साउथ अफ्रीका का न्यूलैंड्स, केपटाउन ग्राउंड, ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का गवाह बना. ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से हराकर छठी बार यह ख़िताब अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य रखा था, इसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर महज 137 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने 6 विकेट खोकर 156 रन बनाई थी.

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान सावरकर की पुण्यतिथि पर

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने वी.डी. सावरकर की 57वीं पुण्यतिथि पर एक बड़ा फैसला लेते हुए उनके नाम पर थीम पार्क और संग्रहालय बनाने का ऐलान किया है. महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम के अनुसार, इस थीम पार्क और संग्रहालय का निर्माण नासिक के भागुर (Bhagur) में किया जायेगा. राज्य के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा नासिक में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे है. गौरतलब है कि, आज नासिक में वीडी सावरकर की पुण्यतिथि पर एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News