Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 28 फ़रवरी 2023 – IAS सुहास एल.वाई., भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Feb 28, 2023, 19:35 IST

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 28 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से IAS सुहास एल.वाई., भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 28 February 2023
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 28 February 2023

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 28 फ़रवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से IAS सुहास एल.वाई., भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आदि शामिल हैं.

सफल टेस्टिंग CE-20 क्रायोजेनिक इंजन की

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान- 3 मिशन की ओर एक ओर मजबूत कदम बढ़ाते हुए CE-20 क्रायोजेनिक इंजन का फ्लाइट एक्सेप्टेंस हॉट टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा किया है. चंद्रयान- 3 मिशन के मद्देनजर यह एक महत्वपूर्ण टेस्ट था, जो चंद्रयान-3 मिशन के लिए LVM3 लॉन्च व्हीकल के क्रायोजेनिक अपर स्टेज को पावर देगा.

कांस्य पदक जीता IAS सुहास एल.वाई. ने स्पेन में

खेलों में भारत का नाम रोशन कर चुके आईएएस अधिकारी और गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) के ज़िलाधिकारी (DM) सुहास एल.वाई. (Suhas L.Y.) ने स्पैनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनैशनल टूर्नामेंट के मेन्स सिंगल्स SL4 इवेंट में कांस्य पदक जीता. प्रशासनिक सेवाओं में रहते हुए देश के लिए मेडल जीतना किसी भी आईएएस अधिकारी के लिए एक गौरव का क्षण होता है. सुहास एल.वाई. ने जीत के बाद अपने ट्विटर अकाउंट से मेडल के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है.

AI-आधारित फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण सुविधा लांच की UIDAI ने

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 'आधार' को और सिक्योर करते हुए एक नई तकनीक को लांच किया है. इसकी मदद से फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण और स्पूफिंग प्रयासों को तेजी से जांचा जा सकता है जो किसी भी आधार यूजर के डेटा को सुरक्षित रखने में मददगार साबित होगा. यह नई टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (AI/ML) आधारित है. इसकी मदद से अब यूजर के फिंगरप्रिंट कैप्चर के समय फिंगर की सजीवता की जांच के लिए "फिंगर मिन्यूशिया (Finger minutia) और फिंगर इमेज (Finger image) दोनों के संयोजन" का उपयोग किया जायेगा.

फीफा अवार्ड जीता एमबाप्पे व बेंज़ेमा को पछाड़कर, बादशाहत कायम मेसी की

फीफा ने वर्ष 2022 के फुटबॉल अवार्ड्स की घोषणा कर दी है. इस अवार्ड्स में अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए पुरुष वर्ग में बेस्ट फुटबॉलर का अवार्ड अपने नाम किया. फीफा के बेस्ट फुटबॉलर अवार्ड की रेस में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) टीम के उनके साथी किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) और रियल मैड्रिड के कप्तान करीम बेंजेमा (Karim Benzema) भी थे. लेकिन मेसी ने इन दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए इस अवार्ड पर कब्जा किया.

जानें राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का 'रमन प्रभाव'

विज्ञान आज से नहीं कई वर्षो से मानव विकास से जुड़ा हुआ है. विज्ञान के बिना आज के समय में मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. दुनिया के अन्य विकसित देशों की तरह भारत का भी योगदान विज्ञान के क्षेत्र में काफी अहम रहा है. आज के समय में भारत दुनिया के कई अग्रणी देशों की कतार में खड़ा है, जिन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है. भारत में कई महान वैज्ञानिकों ने जन्म लिया है, जिनमें सर चंद्रशेखर वेंकट रमन (Sir Chandrasekhara Venkata Raman) का नाम प्रमुखता से लिया जाता है.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News