Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 30 जनवरी 2023 – ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप फाइनल, भारतीय अंडर-19 महिला टी20 टीम

Jan 30, 2023, 19:12 IST

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 30 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप फाइनल और भारतीय अंडर-19 महिला टी20 टीम आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 30 January 2023
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 30 January 2023

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 30 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप फाइनल और भारतीय अंडर-19 महिला टी20 टीम आदि शामिल हैं.

क्रिकेट को कहा अलविदा मुरली विजय ने

टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. मुरली विजय लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. विजय ने आखिरी बार भारत के लिए वर्ष 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था. मुरली ने ट्विटर पर एक इमोशन ट्वीट पोस्ट के माध्यम से अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है. उन्होंने ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

NMDC की ब्रांड एंबेसडर बनी स्टार बॉक्सर निखत ज़रीन

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) ने भारत की स्टार महिला बॉक्सर निखत ज़रीन को ब्रांड एंबेसडर के रूप में घोषित किया है. इसके लिए NMDC ने निखत के साथ एक समझौता ज्ञापन (Memorandum of Agreement-MoA) पर हस्ताक्षर किए है. वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन और बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडल विजेता निखत ज़रीन NMDC के ब्रांड एंबेसडर (Brand ambassador) के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगी.

ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बने नोवाक जोकोविच

किंग ऑफ मेलबर्न और स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत लिया है. उन्होंने फाइनल मैच में ग्रीक खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास (Stefanos Tsitsipas) को हराकर यह टाइटल अपने नाम कर लिया. सर्बियाई के इस स्टार खिलाड़ी ने फाइनल मुकाबला 6-3 7-6(4) 7-6(5) के स्कोर लाइन से जीता. यह उनका 22वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब था. फाइनल के दौरान उन्होंने मैच पर मजबूत पकड़ बनाये रखी थी.

तीसरी बार जीता टाइटल जर्मनी ने बेल्जियम को हराकर

भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप फाइनल में जर्मनी ने बेल्जियम को हराकर तीसरी बार हॉकी वर्ल्ड चैंपियन बन गया है. इस रोमांचक फाइनल में दोनों टीमें निर्धारित समय तक 3-3 के गोल के साथ बराबरी पर थी. फिर यह मैच पेनल्टी शूट आउट में गया जिसमें जर्मनी ने अपना प्रभाव दिखाते हुए में 5-4 से जीत दर्ज की. जर्मनी के निकलास वेलेन प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए.

अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप की पहली चैंपियन बनी भारत की बेटियाँ

भारतीय अंडर-19 महिला टी20 टीम ने इतिहास रचते हुए पहला टी20 विश्व कप जीत लिया. भारतीय महिला टीम फाइनल मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर विश्व चैंपियन बनी. फाइनल मैच से पहले तक इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट में अजेय थी. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 69 रन का टारगेट भारत को दिया था जिसे भारत ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम का नेतृत्व शैफाली वर्मा कर रही थी.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News