Brand Ambassador: स्टार बॉक्सर निखत ज़रीन बनी NMDC की ब्रांड एंबेसडर, यहाँ देखें हाइलाइट्स
NMDC ने भारत की स्टार महिला बॉक्सर निखत ज़रीन को ब्रांड एंबेसडर के रूप में घोषित किया है. इसके लिए NMDC ने निखत के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किए है. NMDC की स्थापना 1958 में की गयी थी.

NMDC Brand Ambassador: राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) ने भारत की स्टार महिला बॉक्सर निखत ज़रीन को ब्रांड एंबेसडर के रूप में घोषित किया है. इसके लिए NMDC ने निखत के साथ एक समझौता ज्ञापन (Memorandum of Agreement-MoA) पर हस्ताक्षर किए है.
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन और बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडल विजेता निखत ज़रीन NMDC के ब्रांड एंबेसडर (Brand ambassador) के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगी.
निखत ने इस अवसर पर कहा कि देश का नाम रोशन करने के लिए एनएमडीसी के साथ हाथ मिलाना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं 2024 ओलंपिक के लिए प्रशिक्षण में मेरा समर्थन करने के लिए उनकी आभारी हूं.
#NMDC signed a Memorandum of Agreement (MoA) with World Boxing Champion Nikhat Zareen, to represent the company as its Brand Ambassador.Epitomising NMDC’s brand of strength and agility, we look forward to support her as she trains for 2024 Olympics to bring laurels to the country pic.twitter.com/BQ1anzaxiG
— NMDC Limited (@nmdclimited) January 28, 2023
NMDC, ब्रांड एंबेसडर निखत ज़रीन, हाइलाइट्स:
एनएमडीसी के CMD सुमित देब ने बताया कि एनएमडीसी परिवार में निखत जरीन का स्वागत करते हुए उन्हें खुशी हो रही है.
इस अवसर पर NMDC की ओर से कहा गया की निखत को ब्रांड एंबेसडर के रूप में इसलिए चुना गया है क्योंकि देश का गौरव बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है. साथ ही आगे कहा गया कि निखत एनएमडीसी के ब्रांड के साथ जुड़ी ताकत के साथ-साथ राष्ट्रीय गौरव का प्रतिनिधित्व करती है.
NMDC की तरफ से आगे कहा गया कि देश को निखत जिस तरीके से देश का गौरव बढ़ाया, उनकी यह प्रतिबद्धता NMDC के मूल्यों से मेल खाती है. निखत का व्यक्तित्व एनएमडीसी की विश्वसनीयता और मजबूत ब्रांड वैल्यू का परिचायक है, साथ ही यह MoA समग्र ब्रांड में इजाफा भी करेगा.
निखत ज़रीन की उपलब्धियां:
निखत को 2009 में द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता आईवी राव की देख-रेख में प्रशिक्षण के लिए विशाखापत्तनम में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में शामिल किया गया था.
19 मई 2022 को ज़रीन ने महिला विश्व चैम्पियनशिप में 52 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. ज़रीन विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पाँचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज़ बनीं है. जरीन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए तीसरा गोल्ड मेडल जीता था.
निखत ज़रीन ने अंताल्या में आयोजित 2011 एआईबीए महिला युवा और जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक भी जीता था.
NMDC के बारें में:
राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क निर्यातक और उत्पादक कंपनी है. इसकी स्थापना वर्ष 1958 में की गयी थी.
NMDC, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में तीन मशीनीकृत खानों से 35 मिलियन टन से अधिक लौह अयस्क का उत्पादन करता है. इसकी स्थापना भारत सरकार के स्वामित्व के तहत की गयी थी. इसका मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित है.
इसे भी पढ़े:
Australian Open 2023: नोवाक जोकोविच बने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, राफेल नडाल की कर ली बराबरी
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS