टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 09 दिसम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से होमी व्यारवाला, क्रिस्टियानो रोनाल्डो आदि शामिल है.
होमी व्यारवाला को गूगल ने डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी
गूगल भारत की पहली महिला फोटो पत्रकार होमी होमी व्यारवाला को उनके 104वें जन्मदिन पर डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी. होमी व्यारवाला ने रुढ़िवादी विचारधारा को पीछे छोड़ते हुए फोटो जर्नलिजम में करियर बनाया और वह भारत की पहली महिला फोटो पत्रकार बन गईं.
रोनाल्डो ने पांचवीं बार बैलन डी'ओर खिताब जीता
फुटबॉल जगत के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 07 दिसंबर 2017 को फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित समझा जाने वाला अवॉर्ड बैलन डी'ओर जीत लिया है. स्पैनिश क्लब रियाल मैड्रिड के स्ट्राइकर रोनाल्डो ने पेरिस में हुए आयोजन में पांचवीं बार यह खिताब जीता.
अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस मनाया गया
अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस विश्वभर में 7 दिसंबर 2017 को मनाया गया. अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) विमानन सुरक्षा हेतु अंतरराष्ट्रीय मानकों के विकास के लिए जिम्मेदार संयुक्त राष्ट्र संघ का एक भाग है.
केंद्र सरकार ने वीरता पुरस्कार विजेताओं को मिलने वाली राशि दोगुनी की
केंद्र सरकार ने वीरता पुरस्कार विजेता सशस्त्र बल कर्मियों को मिलने वाली राशि दोगुनी कर दी है. ये बढ़ी हुई राशि स्वतंत्रता के बाद और स्वतंत्रता से पहले वीरता पुरस्कार विजेताओं के लिए है. ये भुगतान 01 अगस्त 2017 से पूर्वव्यापी प्रभाव के साथ किया जाएगा. परमवीर चक्र विजेता को अब प्रति महीने 20,000 रुपए मिलेंगे, जो अब तक 10,000 रुपए था.
आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे स्थान पर
विराट कोहली आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में पांचवें से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा विराट कोहली टी-20 और वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation