टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 20 सितम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से खुफिया व्यवस्था, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट आदि शामिल है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने एसएसबी की नई खुफिया व्यवस्था का संचालन शुरू किया
एसएसबी को भारत-नेपाल और भारत-भूटान दोनों ही सीमाओं के लिए प्रमुख खुफिया एजेंसी (एलआईए) के रूप में घोषित किया गया है. अत: यह महसूस किया गया कि उच्चतम क्षमताओं से युक्त एक ऐसा खुफिया नेटवर्क व्यापक सीमा प्रबंधन के लिए अत्यंत आवश्यक है जो सही ढंग से काम करने के साथ-साथ अच्छे नतीजे भी सामने ला सके.
जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट ने लगातार 11वीं बार ‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार’ जीता
यह पुरस्कार 14 सितम्बर 2017 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हिन्दी दिवस समारोह के दौरान प्रदान किया गया. जेएनपीटी के उपाध्यक्ष नीरज बंसल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से यह पुरस्कार प्राप्त किया.
रजनीकांत मिश्रा एसएसबी के महानिदेशक नियुक्त
रजनीकांत मिश्रा को सशस्त्र सीमा बल का महानिदेशक नियुक्त किया. वे अर्चना रामासुंदरम का स्थान लेंगे. आईपीएस ऑफिसर अर्चना भारत की किसी भी पैरा-मिलिट्री फ़ोर्स की पहली महिला प्रमुख हैं.
भारत में जीरो हंगर प्रोग्राम गोरखपुर एवं थाणे से आरंभ किये जाने की घोषणा
तीनों जिलों में नियोजित तरीके से जीरो हंगर प्रोग्राम के तहत सहजीवी तरीके से कृषि, पोषण और स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाएगा. महत्वाकांक्षी ज़ीरो हंगर प्रोग्राम के बारे में प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक और भारत में 'हरित क्रांति' के पिता कहे जाने वाले एम एस स्वामीनाथन ने जानकारी प्रदान की.
रेलवे ने विस्टाडोम कोच वाली रेल का शुभारम्भ किया
सेंट्रल रेलवे की मुंबई-गोवा रूट पर विस्टाडोम कोच वाली रेल का शुभारम्भ किया. विस्टाडोम कोच की छत कांच की, रोटेटेबल कुर्सियां, हैंगिंग एलसीडी के साथ विशेष प्रकार का होगा. विस्टाडोम कोच में यात्रा करते समय यात्री बाहर का नजारा भी आसानी से देख पाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation