टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 22 अगस्त 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से मैकडोनाल्ड और कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड, रेलवे सुरक्षा बल शामिल है.
मैकडोनाल्ड और कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड के मध्य अनुबंध की समाप्ति
मैकडोनाल्ड ने इन आउटलेट्स को संचालित करने वाली विक्रम बख्शी की कंपनी कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड (CRPL) के साथ फ्रेंचाइजी करार को खत्म कर दिया. सीआरपीएल और मैकडोनाल्ड के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था जिसके चलते इस समझौते को ही समाप्त कर दिया गया.
धर्मेंद्र कुमार रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक नियुक्त किए गए
आईपीएस धर्मेंद्र कुमार की नियुक्ति सम्बन्धी सूचना रेलवे बोर्ड के संयुक्त सचिव आरके मीणा ने जारी की. इसके अतिरिक्त रांची डिवीजन के पूर्व डीआरएम अंशुल गुप्ता को दिल्ली का डीआरएम नियुक्त किया गया है. धर्मेंद्र कुमार 1984 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम (संघ शासित प्रदेशों) एजीएमयूयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.
एक साथ तीन तलाक असंवैधानिक: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा कानून बनाए जाने तक तीन तलाक पर रोक जारी रहेगा. केंद्र सरकार इस मामले में संसद में कानून पारित कर इसे लागू करे. संविधान पीठ ने तीन तलाक की परंपरा को चुनौती देने वाली मुस्लिम महिलाओं की अलग -अलग पांच याचिकाओं सहित सात याचिकाओं पर सुनवाई की.
शोधकर्ताओं ने अमेरिकी युद्धपोत इंडियानापोलिस का 72 वर्ष बाद मलबा खोज निकाला
शोधकर्ताओं के इस दल का नेतृत्व कर रहे पॉल एलेन ने दावा किया है कि इंडियानापोलिस का मलबा प्रशांत महासागर में सतह से 18 हजार फीट (लगभग 5.5 किलोमीटर) नीचे मिला है. अमेरिकी नौसेना के इतिहास प्रभाग के अनुसार, हमले के केवल 12 मिनट बाद ही यह जहाज डूब गया जिससे वह संकट संबंधी संकेत नहीं भेज पाया और न ही जीवन रक्षक उपकरण का उपयोग कर पाया.
ओ पन्नीरसेल्वम ने तमिलनाडू के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की
राजभवन में राज्यपाल विद्यासागर राव ने पनीरसेल्वम को उप मुख्यमंत्री के रूप में और पूर्व मंत्री के पांडियाराजन को संस्कृति मंत्री के रूप में शपथ दिलाई. ओ पनीरसेल्वम को वित्त मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय सौंपा गया है. हालांकि ई पलानीस्वामी मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation