टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 26 जुलाई 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से मद्रास हाईकोर्ट, भारत में मानसून मजबूत शामिल है.
चीन बॉर्डर के निकट भारत ने शुरू किया सड़क मार्ग का निर्माण
भारत द्वारा जहां कूटनीतिक कदम उठाकर चीन को जवाब दिया गया वहीं रणनीतिक तौर पर भी चीन पर दबाव बनाया गया. यह स्थान चीन एवं भूटान दोनों देशों के बीच एक विवादास्पद स्थल रहा है. दोनों ही देश इस स्थान पर अपना अधिकार जताते रहे हैं लेकिन ऐसे में भारत की स्थिति भी मजबूत दिखाई दी.
मद्रास हाईकोर्ट ने स्कूलों, कॉलेजों में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' का गायन अनिवार्य किया
हाईकोर्ट ने कहा कि यदि कोई वंदे मातरम नहीं गाने का उपयुक्त कारण बताता है तो उस पर इसका गायन करने के लिए दबाव नहीं बनाया जा सकता है. हाईकोर्ट ने इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों, संस्थानों, निजी कंपनियों, फैक्ट्रियों और औद्योगिक संस्थानों में भी कम से कम महीने में एक बार वंदे मातरम का गायन करने को कहा.
पिछले 15 वर्षों में भारत में मानसून मजबूत हुआ: एमआईटी अध्ययन
मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने पाया है कि भारत के ग्रीष्मकालीन मानसून में पिछले 15 वर्षों में मजबूती आई है. यह अध्ययन रिपोर्ट जुलाई 2017 में पत्रिका नेचर क्लाइमेट चेंज में प्रकाशित हुई थी. शोधकर्ताओं ने पाया कि वर्ष 2002 से सूखे की अपेक्षा बारिश दर्ज होने लगी है. इसके साथ ही बाढ़ की प्रवृति भी बढ़ी है जिसके चलते भारत के विभिन्न क्षेत्रों में चल-अचल संपत्ति का भी भारी नुकसान होता है.
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी
दिल्ली में इंडिया गेट पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई में सेना के तीनों अंगो के प्रमुखों ने कारगिल संघर्ष में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर दिल्ली में इंडिया गेट पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई में सेना के तीनों अंगो के प्रमुखों ने कारगिल संघर्ष में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
भारत वर्ष 2021 में पुरूष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा
भारत ने वर्ष 2006 में महिला चैंपियनशिप की मेजबानी की थी. यह एक समय प्रशासनिक परेशानियों से जूझ रहे खेल के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने मास्को में अपनी कार्यकारी समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद यह घोषणा की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation