टॉप करेंट अफ़ेयर्स के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से विमेंस वर्ल्ड सम्मिट फाउंडेशन ,पहली बिना पटरी वाली स्मार्ट ट्रेन, गिना मिलर, रासायनिक हथियार, कतर आदि से सम्बन्धित तथ्य है.
चीन ने दुनिया की पहली बिना पटरी वाली स्मार्ट ट्रेन चलाई
दुनिया की पहली बिना पटरी वाली स्मार्ट ट्रेन का शुभारम्भ चीन में किया गया. फ्यूचर ट्रेन चलाने के मामले में चीन विश्व में पहला देश बन गया. भविष्य में ट्रेन बिना ट्रैक के ही चलेगी. यह स्मार्ट ट्रेन फ्यूचर का ट्रांसपोर्ट है. इसे ऑटोनोमस रेल रैपिड ट्रांसिट कहते हैं. यह ट्रेन सिस्टम व्हीकल वर्चुअल रेल लाइन पर रन करेगा. इन लाइन्स को चाइना की सड़कों पर बिछाया गया है. चीन के झूजो प्रांत में इसे तैयार किया गया.
छोटी कुमारी सिंह को स्विट्जरलैंड के विमेंस वर्ल्ड सम्मिट फाउंडेशन ने सम्मानित किया
स्विट्जरलैंड स्थित विमेंस वर्ल्ड सम्मिट फाउंडेशन ने बिहार राज्य के जनपद भोजपुर निवासी 20 वर्षीय छोटी कुमारी सिंह को सम्मानित किया है. विमेंस वर्ल्ड सम्मिट फाउंडेशन ने छोटी कुमारी सिंह का यह सम्मान ग्रामीण परिवेश में महिलाओं द्वारा किये जाने वाले रचनात्मक कार्यों हेतु प्रदान किया.
छोटी कुमारी सिंह ने समाज के अंतिम पायदान पर माने जाने वाले दलित वर्ग के मुसहर समुदाय के लोगों की मदद की.
भारतीय मूल की गिना मिलर ब्रिटेन की सबसे प्रभावशाली अश्वेत व्यक्ति बनीं
ब्रिटेन में हुए एक सर्वेक्षण में भारतीय मूल की महिला गिना मिलर को ब्रिटेन की सबसे प्रभावशाली अश्वेत व्यक्ति के तौर पर चयनित किया गया. गिना मिलर एक प्रचारक हैं तथा उन्हें अश्वेत शख्सियत के लिए हुए चुनाव में 24 अक्टूबर 2017 को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ.
गिना मिलर को यह सम्मान उस कानूनी लड़ाई को जीतने के लिए दिया गया, जिसमें उन्होंने संसदीय अनुमति के बिना ब्रेक्जिट की प्रक्रिया शुरू करने से ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे को रोका था.
संयुक्त राष्ट्र के रासायनिक हथियार संबंधी प्रस्ताव पर रूस का वीटो
संयुक्त राष्ट्र द्वारा हाल ही में सीरिया युद्ध के दौरान रासायनिक हमलों के इस्तेमाल की जांच संबंधी एक प्रस्ताव सभा में पेश किया गया. सभी सदस्य देशों ने इस पर अपना मत दिया जिसमें रूस से वीटो किया.
इस दौरान संयुक्त राष्ट्र में रासायनिक हमलों की जांच मे अवधि विस्तार करने के अनुबंध पर चर्चा की गयी. संयुक्त राष्ट्र में रूसी राजदूत वेस्ले नेबियनिया ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की जांच तटस्थ है, जिसका किसी भी तरह से समर्थन नहीं किया जा सकता है.
कतर श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन आरंभ करेगा
कतर सरकार द्वारा 25 अक्टूबर 2017 को यह घोषणा की गयी कि वह श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन की पॉलिसी आरंभ करेगा.
इस संबंध में कतर ने 36 अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि अपने यहां कार्यरत 20 लाख प्रवासी श्रमिकों को कानूनी सुरक्षा प्रदान की जा सके.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation